ETV Bharat / state

बरेली: छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 6:46 PM IST

बरेली के नवाबगंज में एक छात्र की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है. वहीं छात्र के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है.

शव मिलने से सनसनी
शव मिलने से सनसनी

बरेली: बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा. मृतक का नाम हिमांशु बताया जा रहा है.

शव के पास मिला इंजेक्शन और शराब की बोतल

फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. छात्र के शव के पास से इंजेक्शन और शराब की बोतल मिली है. पुलिस कई पहलुओं के तहत जांच कर रही है. एसएसपी रोहित सजवाण ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि छात्र के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले हैं. वहीं परिजन अपने बेटे की हत्या की आशंका जता रहे हैं.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक हिमांशु के पिता राम अवतार ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का आरोप है कि कस्बे के ही रहने वाले दबंग लोगों ने उनके बेटे की पीट-पीटकर हत्या की है. फिलहाल पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है, इस बाबत पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की है. पुलिस की जांच में पोस्टमार्टम रिपोर्ट काफी अहम रहने वाली है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर केंद्रित पुलिस जांच

इस घटना से पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए हैं. एसएसपी बरेली रोहित सिंह सहजवाण ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा कि आखिरकार मौत कैसे हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.