ETV Bharat / state

दो से अधिक बच्चे वालों से छीन लेना चाहिए मतदान का अधिकारः साध्वी प्राची

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 9:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली पहुंची विहिप नेता साध्वी प्राची ने जनसंख्या कानून पर बड़ा बयान दिया. साध्वी ने कहा कि 2 से अधिक बच्चे जिनके हैं, उनसे वोट का अधिकार और सरकारी सुविधाएं छीन लेनी चाहिए.

विहिप नेता साध्वी प्राची
विहिप नेता साध्वी प्राची

बरेलीः जिले में मंगलवार को पहुंची विश्व हिंदू परिषद नेता साध्वी प्राची ने मीडिया से बातचीत करते हुए मुनव्वर राणा पर निशाना साधा. वहीं, जनसंख्या नियंत्रण कानून, लव जिहाद और बकरीद जैसे मुद्दों पर भी अपनी राय रखी. साध्वी प्राची ने कहा कि 2 से अधिक बच्चे जिनके हैं, उनसे वोट का अधिकार छीन लेना चाहिए. इसके साथ सरकारी सुविधाएं भी ऐसे लोगों से छीन लेनी चाहिए.

विहिप नेता साध्वी प्राची.

साध्वी प्राची ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून राष्ट्र के हित में है. हर हिंदुस्तानी को जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार से मैं अनुरोध करती हूं कि जनसंख्या नियंत्रण कानून में 2 से अधिक बच्चे जिनके हैं उनसे वोट का अधिकार छीनने और सरकारी सुविधाएं बंद करने का मापदंड होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून मुस्लिम महिलाओं की सेहत के हित में है. इसलिए मुस्लिम समाज की पढ़ी-लिखी महिलाओं को इस कानून को समर्थन में आना चाहिए.

साध्वी प्राची ने मुनव्वर राणा के यूपी छोड़ने के बयान पर कहा कि क्यों छोड़ना चाह रहे हैं उत्तर प्रदेश. उन्होंने कहा कि मोदी या योगी से जिन लोगों को परेशानी है, वह प्रदेश की बात छोड़ो देश को ही छोड़ दें तो अच्छा है. साध्वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन गया है. बिजनौर की सलमा कहती है कि अब्बा जान मैं तो योगी को ही वोट दूंगी, क्योंकि प्रदेश में अब शांति है. साध्वी प्राची ने कहा कि एक जमाना था जब बेटियां पढ़ने को निकलती थीं, तो मनचले बच्चियों का पीछा करते थे, लेकिन योगी सरकार में यह सब बंद हो गया है.


इसे भी पढ़ें-निजामुद्दीन तो एक झांकी है, मस्जिदें और मदरसे अभी बाकी हैं: साध्वी प्राची

पिछले दिनों लखनऊ में पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों पर जवाब देते हुए कहा साध्वी प्राची ने कहा कि यह बहुत बड़ी साजिश हो सकती है. क्योंकि यह दिवाली, होली या फिर चुनाव के समय पर ही ऐसी घटनाएं की जाती हैं. हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने बुधवार को होने वाली ईद पर बकरों की कुर्बानी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मुझे इस पर बड़ा अफसोस होता है. उन्होंने कहा कि एक तरफ हिंदुस्तान की संस्कृति और सभ्यता दे रही है, वहीं कुछ लोग पांच -पांच लाख रुपये के बकरे खरीद रहे हैं. उन्हें रात और दिन उनको काजू किसमिस खिलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बकरी ईद के दिन हिंदुस्तान की सड़कों पर बकरों का खून बहना बहुत शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि वह खान गैंग कहां गया जो हिंदुओं के देवी-देवताओं का बड़ा मखौल उड़ाते हैं. खान गैंग को जरा सा भी कॉमनसेंस है तो जरा इन पर पिक्चर बनाएं, जो पांच पांच लाख रुपये के बकरों की कुर्बानी दी जाती है.

साध्वी प्राची ने कहा कि कि धर्मांतरण बहुत बड़े स्तर पर किया जा रहा है, इसके लिए विदेशों से फंडिंग होती है. उन्होंने कहा कि मैं 20 सालों से कह रही हूं कि लव जिहाद बहुत बड़ी साजिश और यह अरब राष्ट्रों के माध्यम से हिंदुस्तान के अंदर फंडिंग की जाती है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के मामले में जो पकड़े जा रहे हैं, उनके तार हिंदुस्तान के बड़े-बड़े मौलवियों से जुड़े हुए हैं. गंभीरता से सरकार को लेकर इस पर जांच करनी चाहिए, जो भी लोग इस धर्मांतरण में अपनी हिस्सेदारी कर रहे हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. साध्वी प्राची ने ओवैसी के उत्तर प्रदेश में आने के सवाल के जवाब में कहा कि ओवैसी ने तो बंगाल में भी चुनाव लड़ा था. चिंता न करें उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार फिर बनेगी. ओवैसी जैसे कितने आएंगे और कितने जाएंगे, कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.