ETV Bharat / state

बरेली: मथुरा जंक्शन से वृंदावन के बीच जल्द होगा सफर तय, 8 करोड़ की लागत से बन रही है रेल बस

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 10:00 AM IST

कृष्ण जन्म भूमि मथुरा में कृष्ण भक्तों का आना जाना हमेशा लगा रहता है. ऐसे में मथुरा रेलवे जंक्शन से वृंदावन तक श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए रानी रेल बस की जगह एक नई सारथी के नाम से रेल बस की सेवा शुरू होने जा रही है.

etv bharat
8 करोड़ की लागत से बन रही है रेलवे

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल जल्द ही मथुरा से वृंदावन के बीच श्रद्धालुओं के लिए एक रेल बस की सौगात देने जा रहा है. इस रेल बस को बरेली के पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाने में तैयार किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जन्माष्टमी के मौके पर यात्रियों के लिए मथुरा जंक्शन से वृंदावन के बीच सफर शुरू कर दिया जाएगा. 46 यात्रियों वाली रेल बस आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. मथुरा और कृष्ण जन्म भूमि की झलकियां भी रेल बस में देखने को मिलेगी. इसमें बैठकर पर्यटक सफर कर पायेंगे.

जानकारी देते कारखाना प्रबंधक राकेश अवस्थी
कृष्ण जन्म भूमि मथुरा में कृष्ण भक्तों का आना जाना हमेशा लगा रहता है. ऐसे में मथुरा रेलवे जंक्शन से वृंदावन तक श्रद्धालुओं को जाने के लिए एक रेल बस काफी लंबे समय से चल रही है. अब उस पुरानी रेल बस की जगह एक नई सारथी के नाम से रेल बस शुरू होने जा रही है. इस रेल बस को बनाने का काम बरेली के पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर के यांत्रिक कारखाने में बड़ी तेजी के साथ रेलवे के कर्मचारी कर रहे हैं. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस रेल बस को बनाया जा रहा है. इसमें एक बार में 46 यात्री मथुरा जंक्शन से वृंदावन तक का 11 किलोमीटर का सफर कर सकेंगे.
ईटीवी भारत
मथुरा जंक्शन से वृंदावन के बीच चलीगी सारथी रेल बस
8 करोड़ रुपए की लागत से बन रही है रेलवे: पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के यांत्रिक कारखाने के मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी ने बताया कि भारत सरकार के ने 8 करोड़ रुपए की लागत से बरेली के यांत्रिक कारखाने में रेल बस को तैयार किया जा रहा है. इसमें दो रेल बसों को बनाया जा रहा है. इसमें से एक रेल बस इन दिनों बरेली के यांत्रिक कारखाने में तैयार की जा रही है जो जल्द ही पूरी तरह से बंद कर तैयार हो जाएगी और मथुरा जंक्शन से वृंदावन के बीच श्रद्धालुओं के सफर कर आएगी. इस रेल बस में आरामदायक सीट और साउंडप्रूफ इंजन होगा. इतना ही नहीं रेल बस के अंदर कृष्ण जन्म भूमि से संबंधित झलकियां भी पोस्टर के रूप में नजर आएंगी. साथ ही रेलवेज के बाहरी हिस्से में मथुरा और वृंदावन की छाप भी नजर आएंगे. ताकि रेल बस में सफर करने वाले श्रद्धालुओं को एहसास हो सके कि वो कृष्ण जन्मभूमि में रेल बस में सफर कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े-धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की बनेगी नई पहचान : पर्यटन मंत्री

मथुरा से वृंदावन की कराएगी सैर: बरेली के पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाने में तैयार की जा रही रेल बस का नाम सारथी रखा गया है. यह रेल बस मथुरा रेलवे स्टेशन से वृंदावन आने जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर कराएगी. मथुरा में बांके बिहारी के भक्त बड़ी दूर दूर से दर्शन करने आते हैं. श्रद्धालुओं को देखते हुए भारत सरकार की तरफ से पूर्वोत्तर रेलवे से इस रेलबस को तैयार कराया जा रहा है, ताकि मथुरा आने वाले पर्यटकों को रेल सफर के दौरान भक्ति में बनाए जा सके. रेल बस मथुरा जंक्शन से वृंदावन के बीच 11 किलोमीटर के सफर को तय करेगी.

जन्माष्टमी पर मिल सकती है सौगात: बरेली के पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर यांत्रिक कारखाने में बनाई जा रही आधुनिक सुविधाओं से लैस सेल बस सारथी के बनने की उम्मीद कृष्ण जन्माष्टमी तक लगाई जा रही है और बताया जा रहा है कि कृष्ण जन्माष्टमी की मौके पर कृष्ण भक्तों को मथुरा आने वाले पर्यटक को को इस आधुनिक नई रेल बस में सफर करने की सौगात मिल जाएगी. कारखाने के कर्मचारी बड़ी मेहनत से इस रेल बस को आधुनिक रूप देने में लगे हुए हैं. ताकि जल्द इस नई रेलवे स्कूल मथुरा जंक्शन से वृंदावन के बीच यात्रियों को सफर कराया जा सके.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.