ETV Bharat / state

सर्जिकल सामान की कालाबाजारी करने वाले व्यापारी के ठिकाने पर छापा

author img

By

Published : May 12, 2021, 10:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में सर्जिकल सामान की कालाबाजारी करने वाले व्यापारी के ठिकाने पर एसडीएम और औषधि विभाग की टीम ने छापा मारा. इस दौरान टीम को भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ.

बरेली में व्यापारी के ठिकाने पर छापा.
बरेली में व्यापारी के ठिकाने पर छापा.

बरेलीः जिले में आपदा को अवसर बनाने वाले व्यापारी की दुकान और गोदाम पर एसडीएम सदर ने औषधि विभाग की टीम के साथ छापा मारा. इस दौरान टीम को मेहता सर्जिकल के यहां भारी मात्रा में सर्जिकल के सामान बरामद हुआ. जिला प्रशासन को व्यापारी के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी कि वह बाजार मूल्य से अधिक मूल्य पर सर्जिकल सामान की कालाबाजारी कर रहा है. जिसके बाद जिला अधिकारी के निर्देश पर एसडीएम बिशु राजा और औषधि विभाग की ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा ने अपनी टीम के साथ मेहता सर्जिकल के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की.

बरेली में व्यापारी के दुकान पर छापा.
बरेली में व्यापारी के दुकान पर छापा.

बिना लाइसेंस के बना रहा था पीपीई किट
बरेली जिला प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि डीडी पुरम में स्थिति मेहता सर्जिकल कालाबाजारी कर रहा है. कोरोना काल का फायदा उठाकर सर्जिकल सामानों को ऊंचे दामों पर बेंच रहा है. इतना ही नहीं बिना लाइसेंस के व्यापारी द्वारा पीपीई किट खुद बनाई जा रही थी, जोकि बहुत ही बेकार क्वालिटी की बताई जा रही है. जबकि पीपीई किट का उन्नीस सौ रुपये ग्राहकों से वसूला जा रहा था. एसडीएम सदर ने बताया कि जिस पीपीई किट 19 सौ रुपये मूल था, जिसकी लागत 150 या 200 रुपये थी. टीम को पीपी किट के अलावा, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य काफी मात्रा में मेडिकल का सामान मिला.

बरेली में व्यापारी के दुकान पर छापा.
बरेली में व्यापारी के दुकान पर छापा.

यह भी पढ़ें-नकली पनीर बनाने की चल रही थी फैक्ट्री, प्रशासन ने मारा छापा

चिकित्सीय सामग्री का बिल नहीं दिखा पाया व्यापारी
छापामार कार्रवाई में पीपीई किट को बनाते हुए कर्मचारी मिले, जिसका व्यापारी के पास लाइसेंस भी नहीं है और फर्स पर ही बिना सावधानी के बनाई जा रही थी. टीम को मेहता सर्जिकल के यहां भारी मात्रा में चिकित्सीय सामग्री बरामद हुई. जिनको अधिक मूल्य पर कालाबाजारी कर बेचने की बात भी सामने आई. छापामार कार्रवाई करने गई टीम को मेहता सर्जिकल स्टोर पर मौजूद चिकित्सीय सामग्री का व्यापारी कोई भी बिल नहीं दिखा पाया. एसडीएम विशु राजा ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर सर्जिकल सामान की कालाबाजारी करने वाले व्यापारी के खिलाफ आपदा अधिनियम एवं धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.