स्मैक तस्कर की 22 करोड़ की संपत्ति होगी सीज, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 2:20 PM IST

स्मैक तस्कर पर कार्रवाई

यूपी के बरेली में नशे के कारोबारियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस जल्द ही इस जिले में स्मैक तस्कर की 22 करोड़ की संपत्ति जब्त करेगी.

बरेली: जिले में नशे का कारोबार कर कमाई गई करोड़ों की संपत्ति को पुलिस सीज करने जा रही है. इसके चलते नशे का कारोबार करने वालों की आर्थिक कमर टूट जाएगी. बरेली पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले एक स्मैक तस्कर पूर्व प्रधान शहीद खान उर्फ छोटे को पहले ही जेल भेज दिया था और अब उसकी संपत्ति की जांच कर उसको सीज करने की कार्रवाई शुरू हो गई है. इतना ही नहीं तस्कर के अलग-अलग खातों में जमा 65 लाख रुपये की रकम को भी फ्रीज कर दिया गया है.

बरेली में नशे के कारोबारियों पर पुलिस की कार्रवाई.

बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाने की पुलिस ने 18 अगस्त को पढेरा गांव के पूर्व प्रधान शहीद खान उर्फ छोटे को 20 किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था. स्मैक तस्कर छोटे को जेल भेजने के बाद बरेली पुलिस नशे के कारोबार से कमाई गई अवैध संपत्ति की जांच शुरू कर दी थी, जिसके तहत बरेली के फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने स्मैक का अवैध कारोबार करने वाले पूर्व प्रधान शहीद खान उर्फ छोटे की संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी. इसमें पुलिस ने नशे का कारोबार करके करोड़ों की संपत्ति बनाने की जानकारी मिली. उसे पुलिस कानूनी कार्रवाई कर सीज करने में लगी है.

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि फतेहगंज पूर्वी के पटेरा गांव के पूर्व प्रधान शहीद खान उर्फ छोटे के पास से 30 जगह खेत और प्लाट की जमीन मिली है. इतना ही नहीं नशे के कारोबार से खड़ी की गई दुकानें और मकान भी है और साथ ही 6 लग्जरी गाड़ियां भी. बरेली पुलिस ने तस्कर शहीद खान के संपत्ति की जब राजस्व टीम से जांच कराई, तो उसमें लगभग 22 करोड़ की संपत्ति निकलकर आई. इतना ही नहीं, अब इसमें का कारोबार करने वाले तस्कर शहीद खान के बैंक खातों में 65 लाख की भी जानकारी मिली है, जिनको फ्रीज किया गया है. इसको एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस पूरी कार्रवाई कर रही है और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को पुलिस ने अपनी रिपोर्ट बनाकर भेज दी है. पुलिस स्मैक से कमाई गई संपत्ति को सीज कर देगी. संपत्ति सीज करने के बाद न तो इसको कोई बेच सकता है और न ही इसको इस्तेमाल कर सकता है.

बरेली पुलिस की जांच में पटेरा गांव के पूर्व प्रधान स्मैक तस्कर शहीद खान उर्फ छोटे के पास से लगभग 22 करोड़ की संपत्ति की जानकारी मिली है, जिसमें उसके 30 जगह खेत और प्लाट हैं. इतना ही नहीं लग्जरी गाड़ियों के शौकीन तस्कर के पास कार और बुलेट भी है.

इसे भी पढ़ें- इस वजह से देवर ने की थी भाभी की हत्या, आरोपित देवर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.