ETV Bharat / state

पीसीएस-जे में पीयूष ने हासिल की 268वीं रैंक, कहा- चाचा से मिली थी जज बनने की प्रेरणा

author img

By

Published : Jul 22, 2019, 7:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली के पीयूष मूलचंदानी पीसीएस-जे 2018 की परीक्षा में 268वीं रैंक हासिल की है. पीयूष ने पहली परीक्षा में ही यह सफलता हासिल कर ली है. पीयूष ने जानकारी देते हुए बताया कि जज बनने की प्रेरणा उनके चाचा से मिली थी.

पीसीएस-जे में पीयूष मूलचंदानी को मिली 286वीं रैंक.

बरेली: पीसीएस-जे 2018 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसमें गोंडा की आकांक्षा ने टॉप किया है, तो वहीं बरेली के पीयूष मूलचंदानी ने पहले प्रयास में ही 268वीं रैंक हासिल की है.

पीसीएस-जे में पीयूष मूलचंदानी को मिली 286वीं रैंक.


पीयूष ने बताया कि उनको चाचा जीआर मूलचंदानी से जज बनने की प्रेरणा मिली. उनके चाचा इस समय राजस्थान के हाइकोर्ट में सिटिंग जज हैं. पीयूष के पिता भगवानदास मूलचंदानी पेशे से डॉक्टर हैं और मां सुनीता मूलचंदानी हाउसवाइफ हैं.

अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए पीयूष ने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी की थी. किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. उन्होंने कहा कि आज के समय में किताबों में सब कुछ उपलब्ध है.

पीयूष इससे पहले उत्तराखंड और मध्यप्रदेश की सिविल जज की भी परीक्षा पास कर चुके हैं. पीयूष ने बताया कि उन्होंने सिर्फ पढ़ाई के लिए ही सोशल मीडिया का प्रयोग किया.

Intro:बरेली। पीसीएस(जे)2018 की परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए है। इस परीक्षा में गोंडा की लड़की ने जहां टॉप किया वहीं बरेली में पीयूष मूलचंदानी ने पहले प्रयास में 268वीं रैंक हासिल की।

पीयूष ने पीसीएस जे को पहले प्रयास में पास किया। उसने बताया कि किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया था।


Body:अंकल से मिली प्रेरणा

जिले के पीसीएस जे टॉपर पीयूष ने बताया कि उसको अपने चाचा जीआर मूलचंदानी से प्रेरणा मिली। उसके चाचा इस समय राजस्थान के हाइकोर्ट में सिटिंग जज हैं। पीयूष ने बताया कि उन्होंने कदम-कदम पर महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।

पिता हैं डॉक्टर

पीयूष के पिता भगवानदास मूलचंदानी पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उन्होंने कभी भी पीयूष को पढ़ाई के लिए टोका नहीं। उन्होंने कहा कि बल्कि उससे कहना पड़ता था कि रात के 2 बजे हैं अब सो जाओ। वहीं उसकी मां सुनीता मूलचंदानी हाउसवाइफ हैं। पीयूष ने बताया कि उसने पिछले साल ही एलएलबी की परीक्षा पास की है।

कोचिंग से बनाई दूरी

अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए पीयूष ने बताया कि उसने सेल्फ स्टडी की थी। उसने किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। सेल्फ स्टडी के जरिये ही उसने यह मुकाम हासिल किया। पीयूष ने बताया कि आज के समय में किताबों में सबकुछ उपलब्ध है। जिले के पीसीएस जे के टॉपर ने कहा की इंटरनेट से भी तमाम जानकारी प्राप्त की। पीयूष ने बताया कि वह हरदिन 12 घण्टे पढ़ाई करता था। इससे पहले वह उत्तराखंड और मध्यप्रदेश की भी परीक्षा पास कर चुका है।

सोशल मीडिया का इस तरह किया प्रयोग

आज के दौर में सोशल मीडिया का बोलबाला है। पीयूष ने कहा कि उसने सिर्फ पढ़ाई के लिए ही सोशल मीडिया का प्रयोग किया। वैसे उसने इन सबसे दूरी बनाई हुई थी।




Conclusion:पहले ही प्रयास में पीसीएस जे की परीक्षा पास करना वाकई काबिलेतारीफ है। पूरे परिवार के लोग उसकी सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं।


अनुराग मिश्र

9450024711
8318122246
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.