ETV Bharat / state

भांजे ने चाकू से गोदकर मामी को मार डाला, आरोपी के पिता से महिला के थे नाजायज संबंध

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 5:19 PM IST

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने मामी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद भांजा मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी के पिता से महिला के नाजायज संबंध की बात सामने आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बरेली : जिले में एक युवक ने अपनी मामी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. इसके बाद मौके से फरार हो गया था. घटना गुरुवार की है. शुक्रवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पिता से महिला के नाजायज संबंध थे. महिला उसके मकान को बिकवाना चाहती थी. इससे युवक नाराज चल रहा था. इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया.

बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह ने बताया कि इलाके के बिचपुरी गांव की रहने वाली 42 वर्षीय सुनीता का पति पिछले 5 सालों से दिल्ली में रहकर काम करता है. उसकी पत्नी गांव में रहती है. उसके घर के बराबर में ही उसके नंदोई नीरज का मकान है. सुनीता का अपने ननद के पति यानी कि नंदोई नीरज से अवैध संबंध हो गए. पिता के मामी सुनीता के साथ अवैध संबंधों की जानकारी बबलू हो गई थी. वह इस रिश्ते का विरोध कर रहा था. इसके बावजूद दोनों पर इसका असर नहीं हो रहा था.

सुनीता अपने नंदोई का मकान बिकवाना चाहती थी. यह बात नीरज के बेटे बबूल को पता लगी तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इसी को लेकर गुरुवार को सुनीता और बबलू में झगड़ा हुआ. आरोप है कि बबलू ने अपनी मामी सुनीता को चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान सुनीता की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी भांजा मौके से फरार हो गया था.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार : बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया. बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि बबलू ने अपनी मामी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. आरोपी के जेल भिजवाने की कार्रवाई की जा रही है. हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग और मकान का विवाद है. पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि एक युवक ने जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से वार कर महिला को घायल कर दिया था. गंभीर अवस्था में इलाज के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Banda News: भीषण गर्मी में ड्यूटी पर तैनात सिपाही को लगी लू, अस्पताल में मौत

यह भी पढ़ें : जले हुए रिफाइंड में बनी सब्जी-पूड़ी खाने से परिवार के 6 सदस्यों की हालत बिगड़ी, युवक की मौत

Last Updated :Jun 16, 2023, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.