ETV Bharat / state

सूदखोरों का आतंक, रुपये न देने पर घर में की तोड़फोड़

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 10:41 PM IST

बरेली में पैसे न देने पर सूदखोरों ने एक शख्स के घर में जमकर तोड़फोड़ की है. पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सूदखोरों ने घर में की तोड़फोड़
सूदखोरों ने घर में की तोड़फोड़

बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सूदखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बावजूद इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. ताजा मामला बरेली जिले का है. यहां पैसे न देने पर सूदखोरों ने एक व्यक्ति के घर में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही घर की महिलाओं से अभद्रता की. पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी. पीड़ित के मुताबिक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की.

जानकारी देते एसपी सिटी रविंद्र कुमार.

थाना बारादरी क्षेत्र स्थित रेसीडेंसी गार्डन निवासी राहुल ने थाना क्षेत्र निवासी अमित, आनंद और सर्वेश सिंह से तीन साल पहले 5 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे. राहुल के मुताबिक, तीन साल में वह अपनी रकम का कई गुना पैसा दे चुके हैं, लेकिन अभी भी सूदखोर उनसे पैसे ले रहे हैं. विरोध करने पर रविवार शाम को सूदखोर उनके घर में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की.

सूदखोरों ने दी जान से मारने की धमकी

इतना ही नहीं, रुपये मांगने गए सूदखोरों ने घर की महिलाओं से भी अभद्रता की. सूदखोरों ने पीड़ित के घर में शीशे और दरवाजे भी तोड़ दिए. पीड़ित के मुताबिक, सूदखोरों का कहना था कि अगर पैसे नहीं मिले, तो जान से मार दिया जाएगा. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की. साथ ही पीड़ित और उनके परिजनों ने प्रदेश सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है.

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

पुलिस ने मामले को लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. एसपी सिटी का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

डीआईजी ने की थी सूदखोरों पर कार्रवाई

जिले में कुछ ही दिन पूर्व बरेली के डीआईजी राजेश कुमार पांडे ने सूदखोरों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था. इसमें कई सूदखोरों पर कार्रवाई भी हुई थी. कार्रवाई के बाद भी सूदखोरों पर कोई असर नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.