ETV Bharat / state

वसीम रिजवी के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला की लड़ाई लड़ेंगी फरहत नकवी

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 11:01 PM IST

मेरा हक फाउंडेशन उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिजवी के खिलाफ बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाने वाली महिला के समर्थन में उतर आया है. फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने कहा कि वह वसीम के खिलाफ पहले भी कई मुद्दों पर आवाज बुलंदे कर चुकी हैं. अब वह चुप बैठने वाली नहीं हैं.

मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी
मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी

बरेली: मेरा हक फाउंडेशन उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिजवी के खिलाफ बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाने वाली महिला के समर्थन में उतर आया है. फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने लखनऊ पुलिस पर इस केस को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है. एक वीडियो जारी कर फरहत ने कहा कि वसीम रिज़वी इंसान के रूप में शैतान है. उन्होंने दावा किया कि जब तक पीड़िता को इंसाफ नहीं मिलेगा, वह लड़ाई जारी रखेंगी. फरहत ने कहा कि वह वसीम के खिलाफ पहले भी कई मुद्दों पर आवाज बुलंदे कर चुकी हैं. अब वह चुप बैठने वाली नहीं हैं.

मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी

बता दें कि मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन हैं. उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी पर उनके ड्राइवर की पत्नी ने रेप का आरोप लगाया है. 22 जून को पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि उसके पति को किसी न किसी काम के बहाने अक्सर बाहर भेजकर वसीम उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बंध बनाते थे. विरोध करने पर उसकी अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देते थे.

हालांकि वसीम रिजवी ने आरोप को मनगढ़ंत और बेबुनियाद करार दिया हैं. मंगलवार को वसीम रिजवी ने अपने बयान में दावा किया था कि उन्होंने आरोप लगाने वाली महिला के पति को नौकरी से निकाल दिया था, इस कारण उनके खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं.

Last Updated : Jun 23, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.