ETV Bharat / state

उदयपुर घटना की निंदा करता हूं, सरकार को इस्तीफा देना चाहिए- मौलाना तौकीर रजा

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 11:11 PM IST

राजस्थान के उदयपुर शहर के धान मंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. आरोप है कि युवक ने बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट डाली थी.

मौलाना तौकीर रजा
मौलाना तौकीर रजा

बरेली : राजस्थान के उदयपुर शहर के धान मंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. शहर के बीचोंबीच मालदास स्ट्रीट इलाके की घटना बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक ने बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट डाली थी.

उदयपुर की इस घटना को लेकर इत्तियाते मिल्लत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कठोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफे दे देना चाहिए. रजा ने कहा, "उदयपुर में हुई घटना के लिए मैं माफी मांगता हूं, ये जघन्य अपराध है, उदयपुर सरकार आरोपियों की गिरफ्तारी करके सख्त से सख्त कार्रवाई करे.

उदयपुर की घटना को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने मांगी माफी

बल्कि पूरी दुनिया में जो मुसलमानों ने धरना प्रदर्शन किया, उन सब पर पानी फेरने का काम इन लोगों ने किया. ये गैर इस्लामी है, इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है." उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का जो एजेंडा है, ये उसके माध्यम बने हैं. हिंदू और मुसलमानों के बीच खाई बढ़ाने का काम इन लोगों ने किया है. मेरे समाज से लोगों ने ये जुर्म किया है. इसके लिए मैं समझता हूं कि मैं जिम्मेदार हूं. मुझे सजा मिलनी चाहिए. टेलर की हत्या करने वाले लोग मुसलमानों के सबसे बड़े दुश्मन हैं.

इसे पढ़ें- नूपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट करने पर राजस्थान में युवक की गला काट कर हत्या, केंद्र ने एनआईए की टीम भेजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.