ETV Bharat / state

घर में रखी हुई थीं लाखों की दवाइयां, बरामद

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 10:16 PM IST

बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र की आशा विहार कॉलोनी में मंगलवार रात एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग) ने छापेमारी कर दवाओं का अवैध भंडारण पकड़ा. ये दवाएं एक घर से बरामद हुई हैं. उस घर पर दवाई रखने का कोई लाइसेंस नहीं लिया गया था. टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है.

अवैध रूप से रखी दवाएं बरामद.
अवैध रूप से रखी दवाएं बरामद.

बरेली : प्रेमनगर क्षेत्र की आशा विहार कॉलोनी में मंगलवार रात एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग) ने छापेमारी कर दवाओं का अवैध भंडारण पकड़ लिया. टीम ने एक घर में रखी गई लाखों रुपये की दवाइयों के दस से ज्यादा डब्बे बरामद किए हैं. घर पर दवाई रखने का कोई लाइसेंस नहीं लिया गया था. एफएसडीए के मुताबिक अब व्यापारी के लाइसेंस की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अवैध रूप से रखी दवाएं बरामद.
अवैध रूप से रखी दवाएं बरामद.

10 से ज्यादा डिब्बों में रखी गई थीं दवाएं

बरेली के डीएम नितीश कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट मदन कुमार को सोमवार रात सूचना मिली कि अशरफ खां छावनी में पुलिस चौकी के सामने आशा विहार कॉलोनी के एक मकान में दवाओं का अवैध भंडारण किया गया है. डीएम के निर्देश पर आधी रात में ही एफएसडीए की टीम ने पुलिस के साथ बताए गए मकान पर छापा मार दिया. टीम को मौके से दवाओं के 10 से ज्यादा बड़े डिब्बे मिले. अधिकारियों के मुताबिक, यह मकान पूनम वर्मा का है. वह गाजियाबाद में रहती हैं. वहां पहुंचे विजय अरोड़ा ने बताया कि वह दवाओं के स्टॉकिस्ट हैं और मिनी बाईपास पर उनकी दुकान है. दो दिन से वहां मरम्मत कार्य चल रहा है. इसलिए दवाओं को यहां रख लिया गया था. इनमें बुखार और उल्टी-दस्त की दवाएं हैं.

यह भी पढ़ें- प्रेमी युगल बोले- हमें बचा लो, घरवाले जान से मार देंगे

खरीद फरोख्त के कागजात दिखाने को कहा

एफएसडीए टीम ने अरोड़ा से दवाओं के खरीद फरोख्त के कागजात दिखाने को कहा, तो वह कागजात नहीं दिखा सके. इस पर टीम ने उन्हें लाइसेंस समेत अन्य कागजात दिखाने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.