ETV Bharat / state

बरेली: रास्ता पूछने के बहाने फौजी का आधी रात को अपहरण

author img

By

Published : Feb 15, 2020, 10:24 PM IST

etv bharat
रास्ता पूछने के बहाने फौजी का आधी रात को अपहरण.

यूपी बरेली के पिंडारी अभयचन्द्र गांव के रिटायर्ड फौजी का गुरुवार रात उनके घर से अपहरण कर लिया गया. आरोपी रास्ता पूछने के बहाने उन्हें बोलेरो में डालकर ले गए. बेटे ने पुलिस को सूचना देकर आरोपी पकड़वा दिए. आरोपियों में दो सैन्यकर्मी भी शामिल हैं.

बरेली: जिले में 2 फौजियों ने रुपयों के लिए एक रिटायर्ड फौजी का अपहरण कर लिया. वहीं यूपी पुलिस की मुस्तैदी के चलते अपहरणकर्ताओं के चंगुल से पुलिस ने फौजी को छुड़ा लिया और सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों में 2 फौजी भी शामिल हैं. पुलिस ने अपहरण में शामिल बोलेरो गाड़ी भी बरामद कर ली है.

रास्ता पूछने के बहाने फौजी का आधी रात को अपहरण.
  • मामला जिले के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के गांव पिंडारी अभयचन्द्र का है.
  • रिटायर्ड फौजी डालचंद्र गुरुवार रात के 12 बजे के एक शादी में शामिल होकर वापस अपने घर आए थे.
  • रात में कुछ लोग बोलेरो गाड़ी में बैठकर आए और गेट पर खड़े होकर आवाज देने लगे.
  • इसे सुनकर डालचंद्र बाहर निकल आए.
  • बदमाशों ने उनसे रास्ता पूछा और फिर फौजी को जबरन बोलेरो गाड़ी में डाल लिया.
  • फौजी की चीख पुकार सुनकर उसका बेटा बाहर आया और उसने अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा किया.

इसके बाद फौजी के बेटे ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने भी बिना देरी किए बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने समय रहते अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया और फौजी को सकुशल बरामद कर लिया.

इसे भी पढ़ें-बरेली: सरकारी दवाइयों के सैंपल फेल, मेडिकल कार्पोरेशन की रिपोर्ट से मचा हड़कंप

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर आए फौजी का कहना है कि जब उसका बेटा बाइक से बोलेरो गाड़ी का पीछा कर रहा था तो बदमाशों ने उनसे कहा को 25 लाख दे देना और अपने पिता को छुड़ा ले जाना. वहीं बदमाशों के पकड़ने के बाद पुलिस को जब यह जानकारी हुई कि पकड़े गए बदमाशों में दो लोग भगवान दास व नेत्रपाल फौजी हैं तो सभी पुलिसकर्मी हैरान रह गए.

पुलिस ने बिना देरी किए बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी, जिसके बाद समय रहते अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया और फौजी को सकुशल बरामद कर लिया. इसमें 2 फौजी समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
-रमेश कुमार भारतीय, एसपी क्राइम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.