ETV Bharat / state

बरेली में प्रशासन ने बुलडोजर चला मुक्त कराई करोड़ों की जमीन, पुलिस की सख्ती देख खिसक लिए विरोध करने वाले

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 8:23 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत की जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने के लिए अधिकारियों ने बुलडोजर (bulldozer) चलवाया. जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र बनना है लेकिन कब्जा करने वाले निर्माण नहीं होने दे रहे थे.

बरेली में प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अवैध कब्जा हटवाया.

बरेली : मीरगंज थाना क्षेत्र के सैंजना रोड पर ग्राम पंचायत सिंधौली की गौटिया में सरकारी भूमि पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा हटवाया. कार्रवाई के समय किसी ने झोपड़ी में आग लगा दी. इसके बाद फायर बिग्रेड बुलाकर आग बुझाई गई. प्रशासन ने रास्ते पर किए अवैध कब्जे को जेसीबी से हटवा दिया. गांव की ही एक महिला की झोपड़ी बेदखली न होने तक न हटाने का निर्देश अधिकारियों ने प्रधान को दिया है. सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को चिन्हित कर तहसील प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बनने दे रहे कब्जा करने वाले

सिंधौली ग्राम पंचायत में गौंटिया में प्राथमिक विद्यालय से लगी जमीन रोड के किनारे है. इस पर कुछ ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर लिया है. जमीन आंगनबाड़ी केंद्र को आवंटिती हुई है, लेकिन कुछ लोग केंद्र नहीं बनने दे रहे हैं. प्रधान की शिकायत पर सोमवार को एसडीएम देश दीपक सिंह, तहसीलदार भानू प्रताप, एसओ कुबर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.अधिकारियों ने जेसीबी मंगा ली. अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू होने पर कुछ लोगों ने विरोध किया. लेकिन पुलिस सख्त रुख देखकर विरोध करने वाले खिसक गए. इसी दौरान किसी ने एक झोपड़ी में आग लगा दी.फायर बिग्रेड़ ने आग बुझाई. दो पक्ष एक दूसरे पर आग लगाने का आरोप लगा रहे थे.

महिला ने कहा- ठंड में झोपड़ी उजड़ गई तो कहां रहेगी

प्रशासन की कार्रवाई के दौरान एक महिला मुन्नी देवी ने एसडीएम को बताया कि उसके पास रहने को मकान नहीं है. झोपड़ी हट जाएगी तो वह ठंड में कैसे रहेगीं. एसडीएम ने बेदखली का आदेश न होने तक झोपड़ी न हटाने का आश्वासन दिया. एसडीएम देश दीपक सिंह ने कहा वह आगे कब्जा न करें. प्रधान ने अधिकारियों को बताया कि महिला के नाम दूसरे स्थान पर 100 गज जमीन का पट्टा है. महिला उसमें मकान नहीं बना रही है. एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल ने पट्टे की जमीन नाप कर दी.एसडीएम ने आवंटित जमीन पर महिला को आवास बनवाने का निर्देश प्रधान को दिया. उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह ने बताया कि ग्राम समाज भूमि पर से अवैध कब्जा हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें : पुलिसकर्मियों की शराब पार्टी में हुई जमकर मारपीट, एसएसपी ने 5 को किया निलंबित

यह भी पढ़ें : नकली मोबिल ऑयल बनाने के कारखाने का भंडाफोड़, नामी कंपनियों के रैपर लगाकर करता था सप्लाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.