ETV Bharat / state

मौलाना तौकीर रजा बोले, बीजेपी विधायक टी राजा और बिलकिस बानो के आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 10:19 PM IST

बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह द्वारा पैगंबर मुहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में IMC प्रमुख ने विधायक कि गिरफ्तारी की मांग की है.

मौलाना तौकीर रजा
मौलाना तौकीर रजा

बरेली: तेलंगाना के गोशमहल विधानसभा सीट से विधायक टी. राजा सिंह द्वारा पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का मामला अभी थमा नहीं है. बीजेपी विधायक टी. राजा की गिरफ्तारी के लिए बुधवार को बरेली में आईएमसी (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने आवाज उठाई. IMC नेता मौलाना तौकीर रजा खान ने बुधवार को बरेली स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि बीजेपी विधायक टी. राजा और बिलकिस बनो के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. जल्द से जल्द टी. राजा को गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मुहम्मद पर अभद्र टिप्पणी की थी. टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया था. उसी बात का नतीजा है कि भाजपा विधायक टी. राजा ने पैगंबर मुहम्मद पर अभद्र टिप्पणी की है. टी. राजा के बयानों से मुसलमानों की भावनाएं आहत हुईं हैं.

मौलाना तौकीर रजा

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि जिस तरह से टी. राजा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया और चंद घंटों बाद उसे छोड़ दिया गया. यह बहुत ही गंभीर बात है. इस तरह के फैसलों से हिंदुस्तान की जनता का न्यायालय से भरोसा टूटता जा रहा है. जनता का न्यायिक प्रक्रिया से भरोसा टूटना बहुत ही खतरनाक बात है. अगर न्यायालयों से भरोसा उठ गया तो देश का बहुत बड़ा नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि हमने यह फैसला किया है कि बीजेपी विधायक टी. राजा को फौरन गिरफ्तार किया जाए. टी. राजा पर जो भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है, वह होनी चाहिए. इसी तरह बिलकिस बानो के जो आरोपी हैं, उनको फौरन गिरफ्तार किया जाए.

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि अगर बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सजा दे दी गई होती, तो बीजेपी विधायक टी. राजा की विवादित बयानबाजी करने की हिम्मत नहीं होती. इसलिए हुकूमत की जिम्मेदारी है कि एक ऐसा कानून बनाया जाए, जो इस तरह के चीजों को रोक सके. उन्होंने कहा कि अगर 11 दिन के अंदर टी. राजा को गिरफ्तार नहीं किया जाता है और बिलकिस बानो के आरोपियों को दोबारा जेल नहीं भेजा जाता है. ऐसी स्थिति में वह बड़े स्तर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे. यह प्रदर्शन भूख हड़ताल तक भी पहुंच सकता है.

इसे पढ़ें- समाजवादी पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट घोषित, इन्हें मिली जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.