ETV Bharat / state

स्कूल की बिल्डिंग में भीषण आग, कई बसें जलकर राख

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 10:56 PM IST

बरेली में एक स्कूल में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे स्कूल को आग ने अपने चपेट में ले लिया. आग की सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

bareilly
स्कूल में भीषण आग

बरेलीः प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में भीषण आग लग गई. सैक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आग लगी है. आग की चपेट में स्कूल की बसें भी आ गई हैं. सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है. फिलहाल स्कूल में आग कैसे लगी अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

स्कूल में आग लगने से मचा हड़कंप

स्कूल में भीषण आग
देर शाम बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के सैक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते स्कूल की बिल्डिंग धूं-धूं कर जलने लगी. आसमान में धुएं के गुबार हर तरफ दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही स्थानीय लोगों ने आग की लपटों को स्कूल की बिल्डिंग से निकलते देखा,तो आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. कुछ ही देर में फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं. लेकिन तब तक स्कूल के पास खड़ी बसों में भी आग पहुंच चुकी थी.

आग को बुझाने का प्रयास जारी
स्कूल में आग कैसे लगी अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. स्कूल में आग की सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने का प्रयास जारी है. फिलहाल माना जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ स्कूल की ऊपरी छोर पर से आग लगनी शुरू हुई थी और वहां कोई कर्मचारी भी नहीं था.

ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट
स्कूल में आग लगने की सूचना के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान आसपास के ट्रैफिक को भी पुलिस ने पहुंचकर डायवर्ट कर दिया है. आग की लपटों को दूर-दूर तक देखा जा सकता था. आग की चपेट में आने से तीन स्कूल बसोंं के भी जलने की खबर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.