ETV Bharat / state

बाइक देने से मना करने पर दोस्त को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 8:38 PM IST

बाइक देने से मना
बाइक देने से मना

बरेली में लिए एक दोस्त ने एक दोस्त की हत्याकर (Bareilly friend murder) उसकी बाइक को गिरवी रख दिया. पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर रही है.

बरेलीः जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने बाइक के लिए अपने दोस्त (Bareilly friend murder) की की चाकू से गोदकर हत्याकर दी. हत्या करने के बाद दोस्त ने मृतक की बाइक को एक दुकानदार के यहां 16 हजार रुपये में गिरवी रख दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


बता दें कि मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र (Nawabganj police station area) का है. यहां का रहने वाला बबलू मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था. उसका गांव के ही रहने वाले नन्हे दास से दोस्ती थी. दोनों अधिकतर समय साथ रहकर खाते पीते भी थे. बबलू के परिजनों ने बताया कि 4 दिसंबर को नन्हे दास उसे बुलाकर बाइक से कहीं ले गया था. उसके बाद बबलू लौटकर नहीं आया. काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद उसके बबलू के परिजनों ने गुरुवार को नवाबगंज थाने की पुलिस को बबलू के दोस्त नन्हे दास के साथ जाने की जानकारी दी.


नवाबगंज थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी नन्हे दास को शुक्रवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों आपस में अच्छे दोस्त हैं. घटना वाले दिन नन्हे दास बबलू को बुलाकर उसकी मोटरसाइकिल से गया था. इसके बाद पास के गन्ने के खेत में दोनों ने जमकर शराब पी. जिसके बाद आरोपी नहें दास ने अपने दोस्त बबलू से उसकी बाइक मांगी लेकिन उसने मना कर दिया. जिसके बाद नन्हे दास ने बबलू की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और उसकी बाइक लेकर फरार हो गया. इसके बाद उसने उसकी बाइक को एक दुकानदार के यहां 16 हजार रुपये में गिरवी रख दिया. गिरवी रखने से मिले पैसों से जुआ खेला और वहां वह उन पैसों को हार गया. पुलिस ने नन्हे दास की निशानदेही पर बबलू का शव गन्ने के खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार विधिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें- पेड़ से लटका मिला कक्षा 5 के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.