ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में बड़ी धांधली, ऐसे की परीक्षा पास, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 16, 2022, 12:40 PM IST

उत्तर प्रदेश में 2021 में हुई दारोगा भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment exam 2021) में धांधली का मामला सामने आया है. इस मामले में एक सिपाही सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

etv bharat
पुलिस के गिरफ्त में चारों आरोपी

बरेली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा (UP Police Recruitment exam 2021) में सेंधमारी का मामला सामने आया है. इस मामले में बरेली कोतवाली में एक सिपाही सहित चार मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि लिखित परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग कर चारों अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है. बरेली में चल रही शारीरिक और शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच के दौरान पहुंचे चारों मुन्ना भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया गया.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment Board) की तरफ से नवंबर 2021 और दिसंबर 2021 में दारोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा कराई गई थी. इस परीक्षा का पिछले महीने परीक्षा परिणाम आया था. इसके बाद अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रणाम पत्र और शारीरिक दक्षता के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है. इसी के तहत बरेली की पुलिस लाइन में दारोगा भर्ती के अभ्यार्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जहां चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया. रविवार को जेल भेज दिया गया.

एक अभ्यर्थी के गड़बड़ी के शक पर बाकी का हुआ पर्दाफाश

बताया जा रहा है कि दारोगा भर्ती में प्रयागराज के रहने वाले अभ्यर्थी की जब कॉपी चेक की गई तो उसने 160 प्रश्नों में से 158 के सही जवाब दिए थे. इस पर बोर्ड को गड़बड़ी की आशंका हुई. अधिकारियों के अनुसार, उनकी परीक्षा की कैंडिडेट रिस्पांस लॉग का अध्ययन किया गया, जिसमें पता चला कि शुरुआती 45 मिनट में उसने कोई सवाल हल नहीं किया. लेकिन, बचे हुए एक घंटे 15 मिनट में 158 उत्तर सही दे दिए थे. एक अभ्यर्थी की गड़बड़ी की आशंका के बाद भर्ती बोर्ड ने परीक्षा में बैठे सभी अभ्यर्थियों की जांच कराई. इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग कर परीक्षा पास करने की बात सामने आई.

यह भी पढ़ें: उन्नाव: ऑयल फैक्ट्री में मजदूरों की मौत के मामले में मालिक सहित 4 के खिलाफ मुकदमा

इस मामले में चंद्रकिरण (सिपाही), प्रवीण कुमार, मोहम्मद मोहिसन और फुरकान का नाम सामने आया है. ये चारों भर्ती बोर्ड के उच्च अधिकारियों की तरफ से मिले निर्देश पर बरेली की पुलिस लाइन में अपने प्रमाण पत्रों और सभी दक्षता की जांच कराने आए थे. आरोप है कि इन सभी ने अनुचित साधनों का प्रयोग कर परीक्षा को पास किया है. इन चारों के अलावा आरडी ऑनलाइन सेंटर आगरा, राधेश्याम विद्यापीठ के संस्थापक व संचालक और प्रबंधक अमित अग्रवाल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

आईपी ऐड्रेस से कंप्यूटर हैककर की परीक्षा में गड़बड़ी

उत्तर प्रदेश पुलिस दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा में आशंका जताई जा रही है कि आईपी एड्रेस के जरिए परीक्षा केंद्र के कंप्यूटर को हैककर लिखित परीक्षा में सेंधमारी की गई है, जिससे दूर बैठे शख्स ने कंप्यूटर को अपनी कमान में लेकर परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों को हल किया. ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद परीक्षा केंद्र के प्रबंधक के खिलाफ भी मुकदम दर्ज किया गया है.

बरेली के एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली में एक सिपाही सहित चारों आरोपियों और दो केंद्र संचालकों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. चारों अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया. बाकी पुलिस मामले की पूरी जांच में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.