ETV Bharat / state

चुनाव में मिली हार के गम में रात भर लगवाए ठुमके, देखें वीडियो

author img

By

Published : May 27, 2021, 4:25 PM IST

dance party was organized in the village  dance party was organized in the village to forget the sorrow of election defeat  bareilly news  bareilly today news  bareilly crime news  चुनाव में मिली हार के गम को भुलाने को बुलाई डांस पार्टी  गांम में डांस पार्टी का आयोजन  बरेली खबर  बरेली ताजा खबर  बरेली क्राइम खबर
चुनाव में मिली हार के गम को भुलाने को बुलाई डांस पार्टी

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में प्रधानी का चुनाव हारने के बाद एक प्रत्याशी ने हार का गम भुलाने के लिए गांव में डांस पार्टी का आयोजन करा दिया. जिसमें उनके समर्थकों ने बार बालाओं के साथ खूब ठुमके लगा उनपर नोट लुटाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बरेली: जिले में प्रधानी का चुनाव हारने के बाद एक प्रत्याशी ने हार का गम भुलाने के लिए डांस पार्टी को बुलाकर गांव में बार बालाओं के ठुमके लगवाए. लॉकडाउन में हुए बार बालाओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

चुनाव में मिली हार के गम को भुलाने को बुलाई डांस पार्टी

कहां का है मामला
बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बार बालाएं फिल्मी गानों पर जमकर डांस कर रही है. वायरल वीडियो ग्राम हिमकरा का बताया जा रहा है. पिछले दिनों हुए ग्राम पंचायत के चुनाव में एक प्रधान पद का प्रत्याशी चुनाव हार गया था. बताया जाता है कि करारी हार होने से परेशान प्रधान प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने हार का गम भुलाने के लिए डांस पार्टी का आयोजन किया. जिसमें बार बालाओं ने फिल्मी गानों पर जमकर रात भर ठुमके लगाएं.

गांव के लोग भी हुए एकत्र
गांव में चल रही डांस पार्टी में बार बालाओं का डांस देखने के लिए ग्रामीणों की भी भीड़ लग गई और उन्होंने रात भर बार बालाओं का डांस देखा. इस दौरान लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. डांस के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बार बालाओं को जमकर पैसे भी दिए.

इसे भी पढ़ें-'फौजदार' ने डांस से उड़ा दी धूल, कोरोना कर्फ्यू को गए भूल

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
बार बालाओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के आदेश पर नवाबगंज थाने में महेंद्र पाल ,हरीश, केशर ,देवेंद्र , समीर के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. उनको गिरफ्तार करने को पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.