ETV Bharat / state

कांवड़ियों पर लाठीचार्ज से पहले हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज निलंबित

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 8:16 PM IST

बरेली में रविवार को पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठीचार्ज (lathi charge on kanwariyas in bareilly) कर दिया था. इसमें महिलाओं और बच्चों को भी चोट आई थी. स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्रवाई से नाराजगी है. लोगों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बरेली के बारादरी इलाके में फोर्स की तैनाती की गई है.

बरेली : जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठीचार्ज किया था. आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे. पुलिस की इस कार्रवाई से कई महिलाएं और बच्चे चोटिल हुए थे. यहां के लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है. लोगों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.वहीं दूसरी ओर इलाके में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात है. हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. वहीं इस घटना के बाद देर रात एसएसपी प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर भी कर दिया गया. इसके अलावा बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह और चौकी इंचार्ज अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है.

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रविवार को कावड़ियों का एक जत्था जल लेने जाने वाला था. तभी रास्ते को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध कर दिया. नई परंपरा की शुरुआत का आरोप लगाने लगे. काफी देर तक दोनों पक्षों में चली वार्ता के बाद तय हुआ कि कांवड़ियों का जत्था बिना डीजे के निकल सकता है, लेकिन कांवड़िए इसके लिए तैयार नहीं हुए. इसे लेकर हंगामा होने लगा. इसी बीच पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठीचार्ज कर दिया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए.

इलाके में तैनात है पुलिस फोर्स : बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में रविवार को हुए बवाल के बाद सोमवार को फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है. पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. पल-पल हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध और एडीएम सिटी समेत तमाम अफसर मौजूद हैं.

इलाके में शांति व्यवस्था कायम है.
इलाके में शांति व्यवस्था कायम है.

लाठीचार्ज में कई लोग घायल : लाठीचार्ज में कई लोग घायल भी हो गए हैं. स्थानीय निवासी तान्या शर्मा ने बताया कि हर बार उन्होंने मुस्लिम समुदाय के जुलूस को जाने दिया पर उनकी कावड़ को मुस्लिम समुदाय ने जाने से रोक दिया. पुलिस ने उनपर अत्याचार करते हुए लाठियां बरसाईं. महिलाओं को भी चोट लगी है. उनकी बुआ के हाथ में काफी चोट आई है. वह अस्पताल में हैं. तान्या शर्मा का कहना है कि योगी जी की सरकार में कावड़ियों के ऊपर लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

इलाके में शांति व्यवस्था कायम : पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि जोगी नवादा क्षेत्र में और आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाई गई है. सभी जगह शांति व्यवस्था कायम है. सभी लोग जो रूटीन काम है, वह काम कर रहे हैं. किसी तरह की कोई टकराव की स्थिति नहीं है, और न ही किसी खिलाफ अभी तक कोई मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा रोके जाने पर हंगामा, पुलिस ने कांवड़ियों पर किया लाठीचार्ज

मोहर्रम के जुलूस के झंडे में उतरा हाईटेंशन लाइन का करंट, 5 लोग घायल

नए कप्तान ने संभाला चार्ज

नए कप्तान ने संभाला चार्ज, ले रहे हैं घटना का जायजा : बरेली में रविवार को कांवड़ियों के जत्थे पर हुए लाठीचार्ज के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे प्रभाकर चौधरी का देर रात ट्रांसफर हो गया था. अब सुशील घुले ने बरेली में एसएसपी का चार्ज संभाल लिया है. पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आला अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि आने वाले त्योहारों पर शांति व्यवस्था को लेकर संभ्रांत लोगों, पीस कमेटी के लोगों और व्यापारियों से संवाद बनाएं. बारादरी थाना क्षेत्र में रविवार को हुए कावड़ियों के जत्थे पर लाठीचार्ज के मामले में एसएसपी ने बताया कि अभी कुछ घंटे पहले ही मैंने ज्वाइन किया है. मौके पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात है. मामले की जांच कराई जा रही है.

लाठीचार्ज से पहले युवक ने फायरिंग की थी.

कावड़ियों के बीच हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल : बारादरी थाना क्षेत्र में रविवार को कांवड़ियों के जत्थे पर लाठीचार्ज के मामले में फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें भीड़ के बीच एक युवक हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है. इसके बाद ही हालात बेकाबू हुए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस फायरिंग करने वाले युवक और उसके साथी की तलाश में जुट गई है. वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि हल्की सी भगदड़ के बीच एक युवक अपने साथी से तमंचा लेकर हवाई फायरिंग करता है. इसके बाद मौके से फरार हो जाता है. हवाई फायरिंग के बाद ही पुलिस की तरफ से कांवड़ियों पर लाठीचार्ज किया गया था.

Last Updated :Jul 31, 2023, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.