ETV Bharat / state

Road Accident: हाईवे पर कार को कैंटर ने मारी टक्कर, पिता और 2 बेटों की मौत

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 10:08 PM IST

यूपी के बरेली में भीषण सड़क हादसे में पिता और दो बेटों की मौत हो गई. हादसे का शिकार परिवार बरेली से वापस पंजाब के पटियाला जा रहा था.

बरेली में सड़क हादसा
बरेली में सड़क हादसा

बरेली: जिले में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. फतेहगंज पश्चिमी स्थित नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात हादसा हुआ. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है. परिजन अभी तक बरेली नहीं पहुंचे हैं.

पटियाला के रहने वाले परमजीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र जसवीर सिंह का फाइनेंस का कारोबारी थे. वह रोडवेज स्थित होटल प्रीत पैलेस के संचालक सुरेन्द्र सिंह चड्डा की बेटी अमनदीप कौर की शादी में शामिल होने पत्नी बिन्दु, बेटा सर्वजोत सिंह (14), अंश सिंह (12) और एसआई हरप्रीत सिंह के साथ बरेली आए थे. रविवार को शहर के एक होटल में शादी समारोह में शामिल होने के बाद पूरा परिवार सोमवार को नानक मत्ता गए थे. जहां से वापस लौटने के बाद परिवार ने कैंट के सदर बाजार में रहने वाले कारोबारी सतवंत सिंह चड्डा के घर पर डिनर कर के वापस पटियाला लौट रहे थे. परमजीत की कार फतेहगंज पश्चिमी के टोल प्लाजा पर पहुंची. परजीत सिंह टोल प्लाजा पर फास्टटैग का रिचार्ज कराने लगे. इसी दौरान पीछे से आए एक कैंटर ने टक्कर मार दी.


फतेहगंज पश्चिमी थाना इंस्पेक्टर मनोज कुमार के मुताबिक हादसे में परमजीत (40), सर्व जोत सिंह पुत्र परमजीत सिंह (16),अंश सिंह पुत्र परमजीत सिंह (15), की अस्पताल में मौत हो गई. जबकि कार में सवार पत्नी बिंदू और मौसेरे भाई हरप्रीत सिंह चोटिल हो गए. हरप्रीत पटियाला के एक थाने में एसआई हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों कार से निकाल कर इलाज के लिये अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद कैंटर चालक और परिचालक मौके से फरार हो गया. इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शवों का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम भेज दिया गया है. इसके साथ मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से कैंटर चालक और परिचालक फरार है.

इसे भी पढ़ें-मंदिर से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 10 लोग घायल

हादसे में पति परमवीर सिंह और दो बेटे सर्वजोत और अंश की मौत केबाद से ही बिन्दु की हालत बिगड़ गई है. उसका रो-रोकर बुरा हाल है. पोस्टमार्टम हाउस पर होटल संचालक और कारोबारी सतवंत सिंह चड्डा ने बताया कि बिंदु और हरप्रीत को मामूली चोटें आई है. सतवंत सिंह चड्डा ने बताया कि रविवार की रात भांजी की शादी के बाद सोमवार को वह और परमजीत का परिवार नानक मत्ता पहुंचकर माथा टेका था. बताया जा रहा है कि बरेली से रामपुर की ओर जा रहा कैंटर ओवर लोड होने के साथ ही तेज रफ्तार में था, जिसकी वजह अनियंत्रित हो गया और कार से जा टकराया.

Last Updated : Jun 27, 2023, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.