ETV Bharat / state

PM Modi पर विवादित टिप्पणी का मामला : पं. सुशील पाठक ने मौलाना तौकीर के खिलाफ खोला मोर्चा, आज से करेंगे आमरण अनशन

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 10:08 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 6:42 AM IST

पीएम मोदी को कलमा पढ़ने और मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए नसीहत देने वाले मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ पंडित सुशील पाठक ने कार्रवाई की मांग की है.

पं. सुशील पाठक
पं. सुशील पाठक

बरेली : पीएम मोदी को कलमा पढ़ने और मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए नसीहत देने वाले मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ पंडित सुशील पाठक ने मोर्चा खोल दिया है. साईं मंदिर के सर्वराकार(Care taker) पंडित सुशील पाठक का कहना है कि इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर के बयान से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

पंडित सुशील पाठक ने पुलिस को तहरीर देकर IMC प्रमुख मौलाना तौकीर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. तहरीर देने के बाद कार्रवाई न होने से नाराज पंडित सुशील पाठक ने मौलाना तौकीर के खिलाफ आज से आमरण अनशन करने का ऐलान किया है.

पं. सुशील पाठक

पंडित सुशील पाठक ने बताया कि 22 जून 2022 को उन्होंने मौलाना तौकीर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था. सुशील पाठक ने बताया कि उन्होंने इस संंबंध में अपर पुलिस महानिदेशक को भी शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पंडित सुशील पाठक का कहना है कि लोकतंत्र मे शक्ति प्रर्दशन और कानून को चुनौती देने की परम्परा का विरोध हमारा सामाजिक दायित्व है.

शब्दो और भावनाओं पर नियंत्रण रखना सामाजिक सद्भाव और समरस्ता का दर्शन हर छोटे-बडे व्यक्ति को सीखना होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अनाप-शनाप कहने की आजादी आरजकता है. पंडित सुशील ने कहा कि वह सोमवार से आमरण अनशन करेंगे. जब तक मौलाना तौकीर पर मुकदमा दर्ज नहीं होगा, उनका अनशन जारी रहेगा.

ये है मामला :
बीते 19 जून को पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में बरेली के इस्लामिया ग्राउंड पर जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि आओ, नरेंद्र मोदी कलमा पढ़ो, हम भी आपको सिर पर बैठा लेंगे.

मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि तमाम हिंदू भाइयों से कहना चाहूंगा कि अगर मोक्ष का रास्ता तुम्हें चाहिए तो मोक्ष किस रास्ते पर मिलेगा वो रास्ता तुम्हें तलाशना होगा. मिसाल दूंगा, ये दुनिया एक शहद भरे कटोरे की तरह है. हम लोग चीटियां हैं. जो चीटियां लालच में आ जाती हैं और उसे ज्यादा से ज्यादा हासिल करने का लालच करती हैं वे उसी शहद में डूबकर मर जाती हैं. उस दुनिया में हिसाब देना है, ध्यान रखो. अल्लाह के सिवा हम किसी से नहीं डरते. हम इस हुकूमत को कोई ज्ञापन नही देंगे. इसके अलावा उन्होंने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की थी.

इसे पढ़ें- मौलाना तौकीर रजा खान बोले, आओ..नरेंद्र मोदी कलमा पढ़ो, आपको सिर पर बैठा लेंगे

Last Updated : Jun 27, 2022, 6:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.