ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल करने वाला सिपाही गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 5:22 PM IST

बरेली में किशोरी के साछ छेड़छाड़ और ब्लैकमेल करने वाले आरोपी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल करने वाला सिपाही गिरफ्तार
छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल करने वाला सिपाही गिरफ्तार

छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल करने वाला सिपाही गिरफ्तार.

बरेली: जिस खाकी वर्दी पर महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी रहती है, उसी खाकी वर्दीधारी एक सिपाही ने पुलिस की मर्यादा को तार-तार कर दिया है. सिपाही फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर किशोरी को ब्लैकमेल कर रहा था. किशोरी ने बुधवार को एसएसपी से शिकायत कर आरोपी सिपाही ओम श्याम हरि के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पीड़िता के अनुसार वह प्रेम नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रही है. पीड़ित छात्रा ने बताया कि कुछ महीने पहले ही उसकी मुलाकात बरेली की पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ओम श्याम हरि से हुई थी. जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और मिलना जुलना शुरू हो गया. इसी दौरान सिपाही ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए अश्लील बाते करना शुरू कर दिया. जिसपर उसने सिपाही से दूरी बनाते हुए बातचीत बंद कर नंबर ब्लॉक कर दिया.

आरोप है कि छात्रा की यह बात सिपाही को नागवार गुजरी. सिपाही ने छात्रा पर लगातार बात करने का दबाव बनाता रहा. लेकिन, जब किशोरी बात करने के लिए नहीं मानी को सिपाही ने उसके नाम से फोटो लगाकर फर्जी इस्टाग्राम आईडी बनाई. जिस पर सिपाही अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड कर उसे बदनाम करने लगा. इतना ही नहीं छात्रा जहां जाती सिपाही वहां की लोकेशन और सीसीटीवी निकाल कर उसे ब्लैकमेल भी कर रहा था. पीड़ित छात्रा का आरोप है कि सिपाही ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की थी. वह काफी लंबे समय से छात्रा को ब्लैकमेक कर उसका उत्पीड़न करने की कोशिश कर रहा था.


बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को नाबालिग छात्रा ने आरोपी सिपाही के खिलाफ लिखित शिकायत की. इसी के साथ छात्रा ने सिपाही द्वारा बनाई गई फर्जी इस्टाग्राम आईडी और पोस्ट भी दिखाए. जिसके बाद आरोपी सिपाही ओम श्याम हरि के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे. इसके बाद बुधवार देर रात आरोपी सिपाही के खिलाफ कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर प्रेम नगर पुलिस के हवाले कर दिया. जहां से गुरुवार को आरोपी सिपाही को जेल भेजा जा रहा है.


पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि एक नाबालिग छात्रा कि फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर बरेली की पुलिस लाइन में तैनात सिपाही उसे परेशान कर रहा था. उसके साथ छेड़छाड़ की और उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर अश्लील वीडियो अपलोड कर उसे बदनाम कर रहा था. शिकायत पर आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:Kanpur Robbery Case: व्यपारी को लूटने वाले 3 पुलिसकर्मियों को भेजा गया जेल, ट्रेनी सब इंस्पेक्टर बर्खास्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.