ETV Bharat / state

संघठन सृजन अभियान में जुटी कांग्रेस, जगह-जगह बैठकों का आयोजन

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 1:52 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश के अनुसार यूपी भर में चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत बरेली में महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा अलग-अलग वार्ड में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. बीजेपी की तर्ज पर कांग्रेस अब निचले स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए वार्ड व बूथ अध्यक्ष नियुक्त करेगी.

संघठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस कर रही बैठकों का आयोजन
संघठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस कर रही बैठकों का आयोजन

बरेली: कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश के बाद यूपी में पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बरेली महानगर में अलग-अलग वार्ड में कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों को खासकर युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए जगह-जगह बैठक कर रहे हैं.

वार्ड में निचले स्तर पर बनाई जा रहीं टीमें

कांग्रेसियों ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए महानगर के अलग-अलग वार्ड में सोमवार को बैठक आयोजित की गई. महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में बैठकों का संचालन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वार्ड 14, 16, 51, 73, 18, 28, 26 में संगठन को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेसी नेता जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में प्रत्येक वार्ड में जाकर कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है.

संगठन मजबूत करने की हो रही कवायद

प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस अभियान के जरिए यूपी में पार्टी को मजबूत करने का जिम्मा उठाया है. इस अभियान के जरीए पुराने कार्यकर्ताओं के साथ बात करने व नयों को जोड़ने की कोशिश की जा रही हैं.

महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक वार्ड और बूथ पर जाकर पुराने व नए कांग्रेसियों को जोड़ा जा रहा है. विपक्षी पार्टी बीजेपी की तर्ज पर कांग्रेस अब निचले स्तर पर संघठन को मजबूत बनाने के लिए वार्ड व बूथ अध्यक्ष नियुक्त किये जायेंगे.

इस मौके पर AICC सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि जो जनता को गुमराह कर रहे हैं, वो देश का भला कभी नहीं कर सकते. इसलिए गुमराह होने की जरूरत नही है. कांग्रेस देश के लिए कल भी लड़ी थी आज भी लड़ रहीं है, और आगे भी लडेगी. इस दौरान बैठकों मे कांग्रेस के अलग-अलग घटकों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.