ETV Bharat / state

BJP ने किसानों का हक पूंजीपतियों को दिया: अजय सिंह लल्लू

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 7:07 PM IST

बरेली में आयोजित 'जय जवान जय किसान' पंचायत में शामिल हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने तीन कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों का हक छीनकर देश के पूंजीपतियों दे रही है.

बरेली में किसान पंचायत में पहुंचे अजय कुमार लल्लू.
बरेली में किसान पंचायत में पहुंचे अजय कुमार लल्लू.

बरेली: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. प्रदेश में हाशिए पर पहुंच चुकी कांग्रेस पार्टी भी राज्य में अपनी जमीन तलाशने में जुटी है. इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस की किसान पंचायत का आयोजन जिले में किया गया. इसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बरेली पहुंचे. किसान महापंचायत में अजय कुमार लल्लू ने तीन कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए.

जानकारी देते अजय कुमार लल्लू.

मीरगंज तहसील क्षेत्र स्थित गांव चुरई दलपतपुर में आयोजित कांग्रेस की 'जय जवान, जय किसान' पंचायत को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों का हक छीनकर देश के पूंजीपतियों के हवाले कर दिया है. किसान से बड़ा देशभक्त कोई नहीं है. कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है.

बरेली में किसान पंचायत में पहुंचे अजय कुमार लल्लू.
बरेली में किसान पंचायत में पहुंचे अजय कुमार लल्लू.

'PM किसानों से मिलने नहीं गए'
लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार ने जीएसटी लाकर व्यापारियों को नुकसान पहुंचाया है. प्रदेश और देश में बेरोजगारी दर घटने के बजाय बढ़ गई है. किसानों पर होने वाले अत्याचार का खामियाजा बीजेपी सरकार को भुगतना पड़ेगा. किसान आंदोलन को 81 दिन हो चुके हैं. इसके बाद भी केंद्र सरकार ने किसानों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में पंजाब में टूटे हुए मोबाइल टावर का जिक्र तो करते हैं, लेकिन किसानों का दर्द जानने के लिए अब तक नहीं आए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही कृषि कानूनों को वापस लिया जाएगा. केंद्र सरकार देश की हर बड़ी वस्तु रेल, एयरपोर्ट, एलआईसी, बिजली को पूंजीपतियों के हाथों बेच रही है.

सीएम योगी पर साधा निशाना
अजय लल्लू ने कहा कि किसानों के समर्थन के लिए कांग्रेस के एक लाख कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में 'जय जवान जय किसान' चौपाल का आयोजन कर रहे हैं. किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा. लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. यह भी कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है. महिलाओं के साथ अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.