ETV Bharat / state

मुंबई आतंकी हमले के समय नपुंसक थी केंद्र की कांग्रेस सरकार, भाजपा सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर मारा : श्रीकांत

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 9:15 AM IST

Updated : Sep 11, 2021, 11:46 AM IST

कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राहुल गांधी के वैष्णो देवी जाने के सवाल पर कहा कि अगर कोई धार्मिक यात्रा पर जाता है तो ये अच्छी बात है. जो लोग मंदिरों में जाने से परहेज करते थे और राम-कृष्ण को काल्पनिक बताते थे, आज वो अयोध्या भी जा रहे हैं और वैष्णो देवी भी. ये अच्छी शुरुआत है. ये बहुत बड़ा बदलाव है.

मुंबई आतंकी हमले के समय नपुंसक थी केंद्र की कांग्रेस सरकार, भाजपा सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर मारा : श्रीकांत
मुंबई आतंकी हमले के समय नपुंसक थी केंद्र की कांग्रेस सरकार

बरेली : देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है. 2022 में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है. इसी क्रम में प्रबुद्ध सम्मेलन भी आयोजित किए जा रहे हैं जिनके माध्यम से ब्राह्मण वोटरों को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है.

मुंबई आतंकी हमले के समय नपुंसक थी केंद्र की कांग्रेस सरकार
मुंबई आतंकी हमले के समय नपुंसक थी केंद्र की कांग्रेस सरकार

बरेली में भी भारतीय जनता पार्टी ने प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही अपनी सरकार की योजनाएं गिनाईं.

कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रबुद्ध सम्मेलन में कहा कि पहले आतंकवादी अपनी मर्जी से आते थे, स्थान स्वयं तय करते थे और वारदातों को अंजाम देकर अपनी मर्जी से ही जिस स्थान पर जाना चाहें, चले जाते थे. मुंबई के हमले को भारत की जनता कभी नहीं भूल सकती.

यह भी पढ़ें : यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया तय: राजेन्द्र चौधरी

सेना उस समय भी ताकतवर थी. सेना उस समय भी बदला लेना चाहती थी लेकिन केंद्र में उस समय कांग्रेस की नपुंसक सरकार थी. इसने सेना के हाथ को बांध दिया था. सेना को बदला लेने से रोक दिया गया था. लेकिन जैसे ही उरी और पठानकोट में हमला हुआ तो हमारी सेना ने बदला लिया. मोदी जी ने सेना को खुली छूट दी और छूट का परिणाम ये रहा कि सीमा के उस पार जो बंकर बने थे, उन बंकरों को नष्ट कर दिया.

श्रीकांत शर्मा ने राहुल गांधी के वैष्णो देवी जाने के सवाल पर कहा कि अगर कोई धार्मिक यात्रा पर जाता है तो ये अच्छी बात है. जो लोग मंदिरों में जाने से परहेज करते थे और राम-कृष्ण की चर्चा नहीं करना चाहते थे, आज वो अयोध्या भी जा रहे हैं वैष्णो देवी भी जा रहे है. ये अच्छी शुरुआत है. अच्छी पहल है. ये बहुत बड़ा बदलाव है.

मुंबई आतंकी हमले के समय नपुंसक थी केंद्र की कांग्रेस सरकार, भाजपा सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर मारा : श्रीकांत

ये सात साल का बदलाव है. जिन लोगों ने हिन्दू और मुसलमान करने की कोशिश की जिन लोगों ने जातियो पर राजनीति करने की कोशिश की, जिन्होंने तुष्टीकरण की राजनीति की, वह सभी दल आज हासिए पर हैं. भाजपा तो समग्र विकास की बात करती है. इसी लिए जनता आशीर्वाद देती है.

Last Updated : Sep 11, 2021, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.