ETV Bharat / state

आतिशबाजी के लिए गंधक पोटाश बजाते समय हुआ विस्फोट, युवक का फट गया पेट

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 1:12 PM IST

बरेली में आतिशबाजी के लिए गंधक पोटाश बजाते वक्त एक युवक की मौत हो गई. युवक हथौड़े में गंधक पोटाश भरकर छोड़ रहा था. तभी, लापरवाही से गंधक पोटाश अधिक भरने के चलते हुए हादसे में युवक का पेट फट गया.

Etv Bharat
गंधक पोटाश से युवक की मौत

बरेली: जिले के फरीदपुर में सोमवार रात लापरवाही से गंधक पोटाश को भरने वक्त एक हादसा हो गया. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई. युवक दीपावली रात को गंधक पोटाश भरकर घर के बाहर दीपावली मना रहा था कि तभी विस्फोट हो गया. परिजनों ने युवक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. वहीं, युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया है.

फरीदपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदपुर का रहने वाला मदन मोहन दीपावली की खुशियों में आतिशबाजी छोड़ रहा था. बताया जाता है कि, 23 वर्षीय मदन मोहन मिठाई बनाने का कारीगर था. वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था. मदन मोहन बीती रात अपने घर के बाहर गंधक पोटाश को छोड़ने वाले हथौड़े में गंधक पोटाश भर कर बजा रहा था. उसी दौरान अधिक गंधक पोटाश भरने के बाद लापरवाही से जब हथौड़े को जमीन पर मारकर बजाना चाहा तभी उसका एक हिस्सा तेजी के साथ मदन मोहन के पेट में जा लगा. इससे मदन मोहन का पेट फट गया.

इसे भी पढ़े-पटाखे की चिंगारी से शूज फैक्ट्री में सुलगी आग, लाखों का माल खाक

परिजनों ने जैसे ही मदन मोहन को खून से लथपथ देखा वैसे ही वे उसको लेकर फरीदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. लेकिन, इलाज के दौरान मदन मोहन की मौत हो गई. घर की खुशियां मातम में बदल गईं. मदन मोहन की मौत के बाद से घर में कोहराम मच गया.

फरीदपुर थाने के इंस्पेक्टर हरबीर सिंह ने बताया कि दीपावली देर रात एक युवक हथौड़े में गंधक पोटाश भरकर छोड़ रहा था. तभी, गंधक पोटाश अधिक भरने के चलते हुए हादसे में युवक का पेट फट गया. युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़े-दीपावली की रात बरेली में आग का तांडव, 10 जगहों पर आग लगने से लाखों का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.