हाईस्कूल के दो प्रमाण पत्र लेकर अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने पहुंचा नटवरलाल गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 8:09 AM IST

Etv Bharat

बरेली में शनिवार को अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने पहुंचे एक युवक से जांच के दौरान हाईस्कूल के दो प्रमाण पत्र मिले. एक प्रमाण पत्र में उसकी जन्मतिथि 1998 लिखी है तो दूसरे में 2004. आर्मी इंटेलिजेंस ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

बरेली: हाईस्कूल के 2 प्रमाण पत्रों के साथ अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने पहुंचे नटवरलाल को आर्मी इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार कर कैंट पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सेना में भर्ती होने का सपना पूरा करने के लिए नटवरलाल ने दो बार हाईस्कूल की परीक्षा पास की और फिर अग्निवीर में भर्ती होने के लिए एडमिट कार्ड लेने पहुंच गया. एडमिट कार्ड लेने के दौरान प्रमाण पत्रों की जांच करते वक्त युवक के पास हाईस्कूल के दो प्रमाण पत्र मिलने के बाद आर्मी इंटेलिजेंस ने युवक को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया.

आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित होनी है. इसके लिए अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड लेने के लिए पहुंचे थे. एडमिट कार्ड देते वक्त अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की गई. उसी जांच के दौरान जब बदायूं का रहने वाला प्रदीप अपना एडमिट कार्ड लेने के दौरान प्रणाम पत्र दिखा रहा था, तभी उसके पास हाईस्कूल के दो प्रमाण पत्र मिले. इन पर अलग-अलग जन्मतिथि और पासआउट होने की अलग-अलग साल की तीराख थी. इसके बाद आर्मी इंटेलिजेंस ने अग्निवीर में भर्ती होने आए प्रदीप को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ कर फर्जी कागजात के आधार पर अग्निवीर में भर्ती होने की कोशिश करने में कैंट थाने में पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी प्रदीप के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस गिरफ्त में आया प्रदीप कुमार के पास हाई स्कूल के दो प्रमाण पत्र मिले हैं. एक प्रमाण पत्र में उसकी जन्मतिथि 1998 है तो दूसरे में 2004. दोनों प्रदीप कुमार के नाम से ही प्रणाम पत्र हैं. पुलिस ने जब गिरफ्त में आए प्रदीप कुमार से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई पुलिस को बता दी.

इसे भी पढ़े-शामली के कुख्यात बदमाश आकाश जाट को 3 साल की कारावास

कैंट थाने के इंस्पेक्टर बलबीर सिंह की मानें तो आरोपी प्रदीप कुमार ने बताया कि वह आर्मी और पुलिस में जाना चाहता था. लेकिन ओवरएज होने के चलते वह नहीं जा पा रहा था. इसके बाद उसने दोबारा से 2021 में हाईस्कूल की परीक्षा पास की और अग्निवीर में भर्ती होने के लिए आवेदन किया. शनिवार को एडमिट कार्ड देने के दौरान प्राणम पत्रों की जांच करते वक्त आरोपी प्रदीप कुमार के बैग में से हाईस्कूल के दो प्रमाण पत्र एक साथ चेक करने वाले अधिकारी के सामने आ गए. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

कैंट थाने के इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी प्रदीप कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी अग्निवीर परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड लेने आया था. यहां प्रमाणपत्रों की जांच के दौरान उसके पास हाईस्कूल के दो प्रमाण पत्र मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़े-300 करोड़ ठगी मामला, हापुड़ में निफ्टेक ग्लोबल कंपनी की 19 लाख की संपत्ति कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.