ETV Bharat / state

8 साल की मोहब्बत में शबाना बनी पूजा, इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू रीति रिवाज से की शादी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 7:55 AM IST

Updated : Nov 9, 2023, 8:38 AM IST

बरेली की रहने वाली शबाना अब अपने नए नाम पूजा से जानी जाएंगी. अगस्त्य मुनि के आश्रम (Ashram of Agastya Muni) में इस्लाम धर्म को छोड़कर अपने प्रेमी से हिंदू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध गई.

ि
ि

शबाना से बनी पूजा ने बताया.

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मुस्लिम युवती का हिंदू युवक से शादी करने का मामला सामने आया है. युवती ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू रीति रिवाज से अपने प्रेमी से शादी कर ली. शादी करने के बाद युवती शबाना से पूजा बन गई.

मजहब बनी थी दीवार
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव अहमदाबाद की रहने वाली 20 वर्षीय शबाना से बनी पूजा ने बताया कि वह गांव के ही रहने वाले एक मोटर मैकेनिक कृष्ण पाल से 8 सालों से प्रेम कर रही है. दोनों के बीच फोन से घंटों बातें होती थी लेकिन मजहब अलग होने की वजह से दोनों एक नहीं हो सकते थे. एक ही गांव के होने के चलते और मजहब अलग-अलग होने के कारण उनके प्यार के बीच में बाधा की दीवार खड़ी थी. लेकिन दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खा चुके थे. दोनों ने मिलकर इस मजहब की दीवार को तोड़ते हुए एक होने का इरादा किया. जिसके बाद उसने अपने प्रेमी कृष्ण पाल के लिए अपना घर छोड़ दी. यहां कृष्ण पाल के साथ जाकर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली.

शबाना से बनी पूजा
शबाना से बनी पूजा ने बताया कि बुधवार की शाम वह बरेली के अगस्त्य मुनि के आश्रम में इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू रीति रिवाज से अग्नि के सामने कृष्ण पाल के साथ फेरे लेते हुए शादी कर ली. इसके बाद वह शबाना से पूजा बन गई. यहां उसके प्रेमी कृष्णपाल ने मांग में सिंदूर भरा. इसके बाद उसको जयमाला पहनाया. साथ ही जन्मो जन्मो तक साथ रहने का वादा निभाते हुए दोनों पति-पत्नी के बंधन में बंध गए. शबाना ने बताया कि वह कृष्ण पाल के साथ शादी कर खुश रहना चाहती है.

यह भी पढ़ें- आज बनेगा इतिहास, अयोध्या के रामलला दरबार में होगी योगी कैबिनेट की बैठक

यह भी पढ़ें- अयोध्या में बनेगा कमल के फूल की आकृति वाला मेगा फाउंटेन पार्क

Last Updated : Nov 9, 2023, 8:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.