ETV Bharat / state

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बोले, मोदी की डबल इंजन सरकार ने भारत को बनाया नंबर वन

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:28 PM IST

बरेली पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी कुट्टी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. आप भी जानिए क्या कहा?

भाजपा के
भाजपा के

बरेली: भाजपा ब्रज क्षेत्र का अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य को बनाये जाने पर भाजपाइयों ने बुधवार को उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हज कमेटी के चेयरमैन एपी कुट्टी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एपी कुट्टी ने कहा कि मोदी की डबल इंजन सरकार ने भारत को नंबर वन बना दिया है.

एक सभागर में आयोजित कार्यक्रम में एपी कुट्‌टी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार देश हित में काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का लगातार विकास हो रहा है. यूपी में इन्वेस्टर्स सम्मेलन के कार्यक्रम से एक नई पहचान बनी है. उन्होंने कहा कि यूपी की छवि पूर्व की तुलना में काफी सुधरी है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश में उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है.


इस दौरान भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय ​​​​​​​शाक्य ने कहा कि यूपी में इस समय निकाय चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. भाजपा के सभी कार्यकर्ता इसमें लगे हुए हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसपर वह खरा उतरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ काम करेंगे, जिसके बेहतर परिणाम निकलेंगे. इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी कुट्टी और दुर्विजय सिंह शाक्य को माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसके पहले मंगलवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने भाजपा नेता मोहम्मद आबिज के घर पर रोजा इफ्तार पार्टी में भी शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें-मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण, राष्ट्रपति के हाथों अखिलेश यादव ने ग्रहण किया अलंकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.