ETV Bharat / state

बरेली में एसिड अटैक पीड़िता युवती की मौत, सातवें दिन अस्पताल में तोड़ा दम

author img

By

Published : May 2, 2023, 8:48 AM IST

जंगल में मरणासन्न हालात में मिली युवती ने रविवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस युवती के पिता और एक बहनोई को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को पुलिस ने युवती के ही नाबालिग भाई और दूसरे बहनोई को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बरेली : जंगल में मरणासन्न हालत में मिली एसिड अटैक पीड़िता की अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाकर उसके नाबालिग भाई और दूसरे बहनोई को भी गिरफ्तार कर लिया है. उसके पिता और एक बहनोई को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.

बता दें, फतेहगंज पश्चिमी में अगरास जाने वाले रोड किनारे जंगल में 25 अप्रैल को एक युवती मरणासन्न हालत में मिली थी. उसका गला दबाने के साथ ही उस पर एसिड डाला गया था. पुलिस ने शिनाख्त के बाद मामले का खुलासा कर दिया था. पुलिस के अनुसार युवती की हत्या में पिता तोताराम और बहनोई दिनेश को जेल भेज दिया था. घटना के बाद से नाबालिग भाई और दूसरा बहनोई छेदालाल फरार थे. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने स्वीकार किया कि शादी के बाद भी युवती प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी थी. इसी वजह से उन लोगों ने हत्या की योजना बनाई, लेकिन धोखे से वह जिंदा बच गई. युवती का भोजीपुरा के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. जहां रविवार रात उसकी मौत हो गई. सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ा दी है. साथ ही उसके नाबालिग भाई और बहनोई छेदालाल को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बहन की मौत का पछतावा नहीं

पूछताछ के दौरान युवती के नाबालिग भाई ने वारदात की बात स्वीकार ली, लेकिन इस दौरान उसे इस घटना को लेकर कोई पछतावा नहीं था. वहीं पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि 22 अप्रैल को युवती की शादी विधि विधान से नहीं हुई थी. मिर्जापुर के एक बारातघर में शादी का आयोजन था, लेकिन युवती ने फेरे लेने से मना कर दिया था. इस पर घरवालों ने जबरन कनपटी पर तमंचा रखकर उसकी जयमाला डलवाने के बाद विदाई करा दी थी. थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि घटना में शामिल कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं. उनकी तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें : विश्वस्तरीय तकनीक से लखनऊ के शिवरी प्लांट में कूड़े का निस्तारण होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.