ETV Bharat / state

डिस्पोजल की दुकान में मिला प्रतिबंधित चीनी मांझा, आरोपी दो व्यापारी भाइयों को पुलिस ने भेजा जेल

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 9:58 PM IST

बरेली में आए दिन राह चलते चीनी मांझे की चपेट में आकर कोई न कोई राहगीर घायल हो जाता है. कभी किसी का हाथ कटता है तो कभी किसी की गर्दन चीनी मांझे से कट जाती है. प्रतिबंध के बावजूद इसकी बिक्री से आम लोग ही नहीं पुलिस भी खासी परेशान थी. इसका धंधा करने वालों की खोजबीन में जुटी हुई थी.

डिस्पोजल की दुकान में मिला प्रतिबंधित चीनी मांझा
डिस्पोजल की दुकान में मिला प्रतिबंधित चीनी मांझा

बरेली : पूरे देश में चीनी मांझे पर प्रतिबंध होने के बावजूद इसका अवैध कारोबार करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. मोटे मुनाफे के चक्कर में चीनी मांझे के अवैध धंधे को बेखौफ होकर कर रहे हैं.

इस बार बारादरी पुलिस ने डिस्पोजल सामान की आड़ में अवैध चीनी मांझे का धंधा करने वाले दो व्यापारी भाइयों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 540 चरखी अवैध चीनी मांझा बरामद किया है.

बरेली में आए दिन राह चलते चीनी मांझे की चपेट में आकर कोई न कोई राहगीर घायल हो जाता है. कभी किसी का हाथ कटता है तो कभी किसी की गर्दन चीनी मांझे से कट जाती है.

पतंग उड़ाने के शौकीन भी इस मांझे पर प्रतिबंध होने के बावजूद इसे खरीदते हैं. इसे देखते हुए बरेली पुलिस प्रशासन भी लगातार चीनी मांझे का कारोबार करने वालों की धरपकड़ में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : 18 फीट लंबा अजगर मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू


दो भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरेली की बारादरी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि बजरिया इनायतगंज में डिस्पोजल सामान बेचने वाली दुकान पर अवैध चीनी मांझे का कारोबार हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर व्यापारी तारिक अहमद और उसके भाई अरशद को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने इनके पास से 540 चीनी मांझे की चरखियों को भी बरामद किया. पुलिस ने दोनों व्यापारी भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

बारादरी थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि चीनी मांझा पूरी तरह प्रतिबंध है. सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर दोनों व्यापारियों को प्रतिबंधित माल के साथ गिरफ्तार कर लिया. इन्हें जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.