एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए रोडवेज के क्लर्क को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 25, 2023, 9:00 PM IST

Etv Bharat

बरेली की एंटी करप्शन टीम ने बस के अनुबंध के लिए 10 हजार की रिश्वत लेते रोजवेज के बाबू को गिफ्तार किया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

रिश्वत लेते रोडवेज के बाबू को किया गिरफ्तार

बरेली: जनपद में एंटी करप्शन की टीम ने रोडवेज के बड़े बाबू (क्लर्क) को 10000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. बाबू एक बस मालिक से बस के अनुबंध का नवीनीकरण करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था. जिससे परेशान होकर बस मालिक ने एंटी करप्शन विभाग में मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद टीम ने गुरुवार को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में तैनात बड़े बाबू जगमोहन यादव को गिरफ्तार किया.

शाहजहांपुर के रहने वाले शाहनवाज खान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में अपनी बसों को अनुबंध पर चलवाते हैं. शाहनवाज खान की एक बस का अनुबंध समाप्त हो रहा था. जो बस रोडवेज में बरेली, शाहजहांपुर से फर्रुखाबाद तक चलती है. इसी बस का रोडवेज से अनुबंध का नवीनीकरण कराने के लिए शाहनवाज खान की तरफ से फरवरी में क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में तैनात बड़े बाबू जगमोहन यादव प्रार्थना पत्र दिया था.

लेकिन, रोडवेज के बड़े बाबू अनुबंध का नवीनीकरण करने के बदले 10000 की रिश्वत की मांग कर रहा था. रिश्वत नहीं देने पर बस का अनुबंध नवीनीकरण नहीं कर रहा था. बड़े बाबू जगमोहन के द्वारा बार-बार रिश्वत मांगने से परेशान होकर बस मालिक शाहनवाज खान ने बरेली एंटी करप्शन टीम से शिकायत की. जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने अपने स्तर से पूरे मामले की जांच की. जांच में मामला सही पाए जाने के बाद बड़े बाबू जगमोहन यादव को रंगे हाथों दस हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार करने की योजना बनाई.

गुरुवार को पूरी योजना के तहत बड़े बाबू जगमोहन यादव को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन की टीम बड़े बाबू जगमोहन को सुभाष नगर थाने ले गई. जहां बाबू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. एंटी करप्शन के डिप्टी एसपी श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि 22 मई को एक सूचना आई थी, जो शाहजहांपुर के रहने वाले शाहनवाज खान की तरफ से दी गई थी.

जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बस रोडवेज में अनुबंध के तहत चलती है. उसका नवीकरण कराने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में तैनात बड़े बाबू जगमोहन यादव के द्वारा 10000 की रिश्वत मांगी जा रही है. पैसे न देने पर नवीकरण नहीं करने की बात कही जा रही थी. डिप्टी एसपी ने बताया कि इसके बाद टीम द्वारा मामले की जांच कराई गई. जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद गुरुवार को शाहनवाज खान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों बड़े बाबू जगमोहन यादव को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.