ETV Bharat / state

इस गांव में एक हिंदू परिवार के खिलाफ फतवा, पलायन को मजबूर

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 10:33 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 11:12 AM IST

बरेली में एक हिंदू परिवार के खिलाफ दूसरे समुदाय के लोगों ने फतवा जारी किया है. हिंदू परिवार का हुक्का-पानी बंद कर घर जलाने की धमकी दी गई. साथ ही धर्मपरिवर्तन की भी धमकी दी गई. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

हिंदू परिवार पलायन को मजबूर
हिंदू परिवार पलायन को मजबूर

बरेली : यूपी के बरेली जिले में एक हिंदू परिवार का जीना मुश्किल हो गया है. गांव में रह रहे इकलौते हिंदू परिवार का विशेष समुदाय के लोगों ने फतवा जारी कर हुक्का-पानी बंद कर दिया. इतना ही नहीं, उसे गांव छोड़कर जाने और धर्म परिवर्तन करने की धमकी देने का भी आरोप है. परेशान इकराम सिंह ने गांव से पलायन करने की सूचना पुलिस को दी, तो हिन्दू संगठनों ने गांव में महापंचायत की धमकी दी. इसके बाद पुलिस ने दूसरे समुदाय के 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.

हिंदू परिवार पलायन को मजबूर

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के परसौना गांव में विशेष समुदाय के लोगों ने इकलौते हिन्दू परिवार इकराम सिंह का जीना मुश्किल कर दिया. इकराम सिंह का आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोग उसे परेशान करते हैं, उनके खिलाफ फतवा जारी कर उनका हुक्का-पानी बंद कर दिया गया. इतना ही नहीं, उनके घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं और बच्चों को दूध पिलाने की भी दिक्कत हो रही है. क्योंकि गांव वालों ने उन्हें दूध और सब्जियां बेचने से भी इनकार कर दिया है.

पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंची पुलिस.
पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंची पुलिस.

धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

इकराम सिंह का आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोग उनपर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं. उनके घर जलाने की भी धमकी दी गई. इतना ही नहीं, उनके भाई को झूठे केस में फंसाकर जेल तक भिजवा दिया गया. इसके बाद इकराम सिंह ने गांव से पलायन करने की ठानी. पलायन की खबर जैसे ही हिंदू संगठनों को लगी, तो हड़कंप मच गया. हिंदू संगठनों के गांव में महापंचायत की धमकी के बाद पुलिस ने इकराम सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली. इकराम का कहना है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने उसके घर पर ईंट-पत्थर फेंके और उसका घर जलाने की धमकी दी. परेशान होकर इकराम सिंह अब गांव से पलायन के बारे में सोच रहे हैं.

मामले की जांच कर दूसरे समुदाय के 3 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. दूसरे समुदाय के तीन लोगों के खिलाफ इकराम सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगा दिया गया है. फिलहाल आरोपी फरार हैं.
-रविन्द्र कुमार, एसपी सिटी

Last Updated : Feb 4, 2021, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.