ETV Bharat / state

गैस एजेंसी मालिक से 75 लाख की धोखाधड़ी, पीड़ित ने ADG जोन से की शिकायत

author img

By

Published : May 15, 2022, 10:58 AM IST

दो ठगों ने गैस एजेंसी संचालक को पहले 75 लाख रुपये का लोन दिलवाया और फिर लोन के समय एजेंसी संचालक की ओर से दी गई चेक को लगाकर वापस रकम को अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. रकम कटने पर संचालक के मोबाइल में मैसेज आया तो वह दंग रह गया.

bareilly latest news  bareilly crime news  ADG जोन से की शिकायत  75 लाख की धोखाधड़ी  गैस एजेंसी मालिक  मानपुर चौकी क्षेत्र  bareilly taza khabar  अर्बन कोऑपरेटिव बैंक
bareilly latest news bareilly crime news ADG जोन से की शिकायत 75 लाख की धोखाधड़ी गैस एजेंसी मालिक मानपुर चौकी क्षेत्र bareilly taza khabar अर्बन कोऑपरेटिव बैंक

बरेली: जनपद के शीशगढ़ के मानपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम मनकरा में एक गैस एजेंसी के मालिक से मीरगंज कस्बे के दो ठगों ने बैंक मैनेजर के साथ मिलकर 75 लाख रुपये का लोन कराया. इसके बाद धोखाधड़ी कर रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए. शनिवार को पीड़ित ने एडीजी जोन से उक्त मामले की शिकायत की, जिसके बाद एडीजी ने मीरगंज पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.

मीरगंज में मोहल्ला मेवात के निवासी राजीव सिंह की शीशगढ़ के ग्राम मनकरा में अभिनव भारत गैस सर्विस के नाम से एजेंसी है. व्यापार बढ़ाने के लिए उन्हें रुपये की जरूरत थी. जिस पर उन्होंने मीरगंज इलाके के निवासी सत्यवीर सिंह और चरणजीत सिंह से मदद मांगी. राजीव के मुताबिक दोनों ने उन्हें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन दिलवाने की बात कही. साथ ही उन्हें खेती की जमीन के कागजात और दो बैंक चेक देने को कहा गया था.

गैस एजेंसी मालिक से धोखाधड़ी
गैस एजेंसी मालिक से धोखाधड़ी

राजीव का खाता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक मीरगंज शाखा में था, जहां उन्होंने सत्यवीर सिंह और चरणजीत सिंह को चेक दिए थे. दस्तावेज जमा होने के बाद उनका लोन स्वीकृत हो गया और उनके खाते में 6 मई, 2022 को 75,60013 लाख रुपये भी ट्रांसफर हो गए. इसके अगले उनके मोबाइल में मैसेज आया, जिसमें दो बार उनके खाते से 25.50 लाख और फिर 50 लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर किए गए थे. मैसेज देख पीड़ित राजीव बैंक पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेटमेंट निकाला और बैंक मैनेजर से बात की तो पता चला कि रकम सत्यवीर और चरणजीत सिंह के खातों में ट्रांसफर हुए हैं.

75 लाख की धोखाधड़ी
75 लाख की धोखाधड़ी

हालांकि, जब पीड़ित ने बैंक मैनेजर से सवाल किया कि इतनी बड़ी रकम भला बिना उसे सूचित किए वो कैसे ट्रांसफर कर दिए तो मैनेजर टालमटोली करने लगा. पीड़ित ने बताया कि लोन लेने से पहले उसने दो ब्लैंक चेक बैंक में जमा किए थे. आरोपियों ने उसी के जरिए रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली. आरोप है कि पूरे मामले में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर के साथ ही उत्कर्ष स्मॉल बैंक के कर्मचारी भी शामिल है. वहीं, शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.