ETV Bharat / state

बरेली: दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:47 AM IST

बरेली के बहेड़ी में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. घायलों में से एक की हालत बेहद नाजुक होने की वजह से उसे बरेली रेफर कर दिया गया. दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर के बाद पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के घायलों को रौंदने से मामला जानलेवा हो गया.

bareilly news
पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली वाले ने दोनों बाइक सवारों को रौंद डाला.

बरेली: बहेड़ी में ट्रैक्टर-ट्रॉली और दो बाइकों में टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक की मौत हो गई. वहीं तीन घायल हो गए. घायलों में एक की हालत नाजुक है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. इनमें से दो युवक शीशगढ़ थाना क्षेत्र के भुज़िया के रहने वाले हैं, जो कि किसी काम से बहेड़ी आये थे.

पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने युवकों को रौंदा
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. घायलों में एक की हालत बेहद नाजुक है. ये हादसा तब हुआ, जब शीशगढ़ थाना क्षेत्र के भुजिया के रहने वाले दो युवक किसी काम से बहेड़ी आये थे. जैसे ही ये युवक बहेड़ी बाइपास के मोहम्मदपुर चौराहे पर पहुंचे, तो सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें दोनों बाइक रोड पर फिसल कर गिर गईं. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली वाले ने दोनों बाइक सवारों को रौंद डाला.

ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर कोतवाली लाई पुलिस
हादसे में भुजिया गांव के रहने वाले युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. इसमें एक की हालात नाजुक होने पर बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए भेज ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.