ETV Bharat / state

बाराबंकी में खरबूजा और तरबूज के बीजों की अनोखी चोरी, कोरियर संचालक ने रास्ते में ही पार्सल से पार किया माल

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 10:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुई इस अनोखी चोरी कैसे पकड़ में आई, फिर कैसे आरोपियों को पकड़ा गया, पुलिस ने क्या कार्रवाई की, जानने के यहां देखें.

Etv Bharat
बाराबंकी में खरबूजा और तरबूज के बीजों की अनोखी चोरी

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में कोरियर द्वारा डाक पार्सल से मंगाए गए खरबूजा एव तरबूज के कीमती बीजों को डाक पार्सल लाने वाले ड्राइवर की मिलीभगत से एक दूसरे कोरियर संचालक ने रास्ते मे चोरी कर लिया. खास बात यह रही कि चोरी का शक न हो इसलिए पैकेट से कुछ किलों बीज निकाल कर बाकी बीजों को फिर से बड़ी ही सफाई से पैकेट में पैक कर दिया गया. मामला खुला तो सभी हैरान रह गए. फिलहाल पुलिस ने डाक पार्सल लाने वाले ड्राइवर और दूसरे कोरियर संचालक समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से बीजों को बेचने से मिली रकम करीब 3 लाख रुपये, तरबूज और खरबूजे के खुले पैकेट बीज समेत बरामद किए गए हैं.

बताते चलें कि इंदिरानगर लखनऊ निवासी राजेश कुमार बाराबंकी में नगर कोतवाली के लखन मार्किट में कोरियर एजेंसी चलाते हैं. 05 जनवरी को सुबह 4 से 6 बजे के बीच राजेश का चालक असहद अली उर्फ पुच्ची निवासी अकबरनगर थाना महानगर लखनऊ डिलीवरी वैन से डाक पार्सल लखनऊ से बाराबंकी लेकर आया था.राजेश कुमार के कोरियर के जरिये सार्थक बीज भंडार ने सरस्वती ब्रांड का खरबूजा और तरबूज के 8 किलो बीज मंगवाए थे.

इसी तरह एग्री जंक्शन ने भी 08 किलो बीज मंगवाए थे लेकिन जब ये पार्सल राजेश के कार्यालय पहुंचे तो उनका वजन कम था. एक पार्सल में 2 किलो 700 ग्राम और दूसरे पार्सलों में 08 किलो बीज निकाल लिए गए. बीज कम होने पर राजेश का माथा ठनका. छानबीन में पता चला कि पैकेट खोलकर रास्ते मे ही कुछ बीज निकाल लिए.ड्राइवर असहद से जब उसने पूछताछ की तो उसकी जेब से दो मोबाइल नम्बर मिले जो एक दूसरे कोरियर संचालक रंजीत के थे.

राजेश को यकीन हो गया कि रंजीत ने ही ड्राइवर की मदद से चोरी कराई है लिहाजा उसने डिलीवरी वैन के जीपीएस से लोकेशन की जांच की तो वैन की लोकेशन 4 जनवरी को लखपेड़ाबाग में 40 मिनट और 5 जनवरी को भी लखपेड़ाबाग में 48 मिनट रुकी हुई पाई गई. रंजीत द्वारा चोरी किये जाने का यकीन होने पर राजेश ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया.

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा इस चोरी के खुलासे के निर्देश देते हुए नगर कोतवाली पुलिस की एक टीम गठित की. टीम ने शुक्रवार को रंजीत निवासी दरियापुर थाना कोठी,कमलेश निवासी नटका सहेरिया थाना कोठी और असहद निवासी अकबरपुर थाना महानगर लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया.

अभियुक्तगण के कब्जे से खरबूजा और तरबूज के बीज बेचने से प्राप्त हुए 02 लाख 91 हजार 500 रुपये ,तरबूज के बीज का खुला पैकेट में 29 ग्राम,खरबूज का बीज खुला पैकेट में 48 ग्राम और चोरी किये गए खाली बीज के पैकेट बरामद किए गए.प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मौर्या ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः तेंदुआ पकड़ने के लिए लगे पिंजरे में फंसा मुर्गा चोर, काटनी पड़ी पूरी रात, कैसे हुआ ये देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.