ETV Bharat / state

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री शोभा कारनदलाजे बोलीं-पहले से ज्यादा सीटें लाकर यूपी में सरकार बनाएगी मोदी-योगी की जोड़ी...

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 10:47 PM IST

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री शोभा कारनदलाजे ने दावा किया है कि मोदी-योगी की जोड़ी पहले से ज्यादा सीटें लाकर यूपी में सरकार बनाएगी.

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री शोभा कारनदलाजे
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री शोभा कारनदलाजे

बाराबंकीः जिले में पहुंची केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री शोभा कारनदलाजे ने कहा कि मोदी और योगी की जोड़ी को पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें दिलाने के लिए हमारी टीम घर-घर जाएगी और सरकार द्वारा किये गए कामों को बताएगी. मध्यक्षेत्र की पार्टी की चुनावी जिम्मेदारी संभाल रहीं शोभा कारनदलाजे ने यह भी कहा कि मोदी-योगी की जोड़ी पहले से ज्यादा सीटें लाकर यूपी में सरकार बनाएगी.

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए खास तौर पर धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में बनाई गई 08 सदस्यीय टीम का वह अहम हिस्सा हैं. मूल रूप से कर्नाटक भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्यमंत्री हैं. शोभा लोकसभा सीट उड्डपी चिकमंगलूर से सांसद हैं. इस सीट से कभी कांग्रेस की इंदिरा गांधी सांसद होती थीं. बाराबंकी में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में जीत के लिए कई टिप्स दिए.

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री शोभा कारनदलाजे ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः अटल बिहारी वाजपेयी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को बांटे टैबलेट


कहा कि हमारा लक्ष्य है कि मोदी-योगी की भाजपा सरकार द्वारा किये गए कार्यों को घर-घर तक पहुंचाया जाए. उन्होंने जिले की चुनाव प्रबन्धन कमेटी के साथ बैठक कर उन्हें तमाम चुनावी टिप्स दिए.

मध्य पूर्व देशों के बाजारों में बिकेंगे भारत के कृषि उत्पाद

एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जल्द ही मध्य पूर्व के देशों के बाजारों में भारत के कृषि उत्पाद बिकते नजर आएंगे क्योंकि भारत सरकार देश की राज्य सरकारों से मिलकर एक्सपोर्ट मार्केटिंग की नई नीति तैयार कर रही है. यही नही किसानों की आय दुगुनी करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बजट के अलावा अलग से एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के लिए एक हजार करोड़ रुपये दिए हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने डीजीएफटी (Directorate General of Foreign Trade) यानी विदेश व्यापार महानिदेशालय और एपीडा (APEDA) यानी कृषि और प्रसंस्करण खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण जैसी संस्थाओं के साथ साथ विभिन्न दूतावासों (Embessies) से बात कर रहा है ताकि ये पता चल सके कि किस देश में किन वस्तुओं को बेचा जाए. कहा कि हमारे देश का किसान फल,सब्जियां और तमाम कृषि उत्पाद पैदा करता है. तमाम देश ऐसे हैं जहां ये सब नही पैदा होता लिहाजा उन देशों को एक्सपोर्ट किये जाने की योजना है, जिससे किसानों की आय दोगुनी हो सके. पूरे देश मे 10 हजार कृषि उत्पादक संघ बनाए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.