ETV Bharat / state

बाराबंकी: LPG सिलेंडर से लदा ट्रक पलटा, किया गया रूट डायवर्जन

author img

By

Published : Jul 12, 2019, 8:04 AM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ से अयोध्या जा रहा एलपीजी सिलेंडर से लदा ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने के कारण ऑयल टैंक फट गया. हालांकि बारिश होने के कारण किसी भी तरह की आग नहीं लग सकी. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया.

बाराबंकी.

बाराबंकी: लखनऊ-अयोध्या एनएच-28 पर बाराबंकी के नजदीक लखनऊ पब्लिक स्कूल के सामने भारत गैस का एलपीजी घरेलू सिलेंडर से लदा हुआ ट्रक पलट गया. तेज रफ्तार के कारण डिवाइडर से टकराकर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे ट्रक का ऑयल टैंक फट गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया. फिलहाल एहतियात के तौर पर दोनों तरफ 500 मीटर के दायरे में हाईवे को ब्लॉक कर दिया गया है.

मामले की जानकारी देते एडिशनल एसपी आरएस गौतम.

क्या है पूरा मामला

  • गैस सिलेंडर से लदा भारत गैस का यह ट्रक लखनऊ के गुडंबा से चलकर अयोध्या की तरफ नेशनल हाईवे 28 से जा रहा था.
  • यह ट्रक लखनऊ पब्लिक स्कूल बाराबंकी के नजदीक हाईवे के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गया.
  • इस घटना में ट्रक का ऑयल टैंक फट गया, जिससे आग लगने की संभावना बढ़ गई.
  • बारिश होने के कारण और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से किसी भी तरह की आग नहीं लग सकी.
  • घटना के बाद दोनों तरफ 500 मीटर तक नेशनल हाईवे 28 को ब्लॉक करके रूट डायवर्जन कर दिया गया.
  • घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस और एडिशनल एसपी आरएस गौतम पहुंचे.
  • अग्निशमन विभाग और भारत गैस के कर्मचारियों ने मिलकर ट्रक से सिलेंडरों को दूसरी गाड़ी में रखवा दिया.
Intro: बाराबंकी, 12 जुलाई। लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर बाराबंकी के नजदीक लखनऊ पब्लिक स्कूल के सामने, भारत गैस का एलपीजी घरेलू सिलेंडर लगा हुआ ट्रक, तेज रफ्तार के कारण डिवाइडर से टकराकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त. दुर्घटना में ट्रक का ऑयल टैंक फटा. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद, कर रही है रेस्क्यू ऑपरेशन. बारिश होने के कारण इस घटना में किसी भी प्रकार की आग नहीं लगी और मौके पर फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाल लिया. फिलहाल एहतियात के तौर पर दोनों तरफ 500 मीटर के दायरे में हाईवे को ब्लॉक कर दिया गया है. ट्रक पर कुल 450 सिलेंडर लोदा हुआ है जो अयोध्या जिले के लिए ले जाया जा रहा था.


Body: बताते चलें कि घरेलू गैस से लदा भारत गैस का यह ट्रक लखनऊ के गुडंबा से चलकर अयोध्या की तरफ नेशनल हाईवे 28 से जा रहा था कि, लखनऊ पब्लिक स्कूल बाराबंकी के नजदीक हाईवे के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गया.इस घटना में जिस ट्रक में सिलेंडर लदा हुआ था ,उसका ऑयल टैंक फट गया. जिससे आग लगने की संभावना बढ़ गई .लेकिन बारिश होने के कारण और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से किसी भी तरह की आग नहीं लगी.
अभी पिछले दिनों हुई पेट्रोल टैंकर में आग की दुर्घटना और उसमें दुर्घटना के शिकार हुए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों तथा अन्य लोगों की घटना से सीख लेते हुए इस बार दोनों तरफ 500 मीटर तक नेशनल हाईवे 28 को ब्लॉक करके रूट डायवर्जन कर दिया.

घटना की सूचना होते ही मौके पर कई थानों की पुलिस और एडिशनल एस. पी. आर. एस. गौतम ने पहुंचकर ,किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके पुख्ता इंतजाम किए हैं.
फिलहाल इस वक्त तेज बारिश हो रही है .इस दौरान अग्निशमन विभाग तथा भारत गैस के कर्मचारियों के द्वारा मिलकर ट्रक से लगभग साढे चार सौ सिलेंडरों को उठाकर दूसरे गाड़ी में रखने की प्रक्रिया जारी है.



Conclusion:bite -
1- आर. एस. गौतम , एडिशनल एस.पी. , बाराबंकी.



रिपोर्ट-  आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर बाराबंकी, 96284 76907
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.