ETV Bharat / state

चोरी में नाकाम रहने पर बदमाशों ने की पुजारी की हत्या !

author img

By

Published : May 24, 2022, 9:00 PM IST

यूपी के बाराबंकी में एक पुजारी की अज्ञात ने हत्या कर दी. सुबह ग्रामीणों ने शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. आनन-फानन में पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

बाराबंकी में हत्या.
बाराबंकी में हत्या.

बाराबंकी: जिले में एक पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह ग्रामीण मंदिर की ओर गए तो पुजारी का शव देखा. पुजारी की हत्या की जानकारी पर पुलिस ने मौका मुआयना किया. इस दौरान फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए साक्ष्य इकट्ठा किये. आशंका जताई जा रही है कि चोरी का विरोध करने पर पुजारी की हत्या की गई होगी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी देते पुलिस कप्तान अनुराग वत्स.

कुर्सी थाना क्षेत्र के बाबूपुर मजरे दरावा निवासी बालक राम यादव पिछले 7-8 वर्षों से गांव के बाहर देवां नहर के किनारे लगे पीपल के पेड़ के पास बृह्मदेव बाबा देवस्थान के पुजारी थे. बाबा बालक राम वहीं देव स्थान पर कुटी बना कर रहते थे. मंगलवार को सुबह कुछ ग्रामीण जब मंदिर की तरफ गए तो उन्होंने बाबा बालक राम को खून से लथपथ देखा. बाबा बालक राम के सिर और नाक से खून बह रहा था. उनका सामान बिखरा पड़ा था और देव स्थान पर लगे कई घण्टे गायब थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में पुलिस और लुटेरों में देर रात हुई मुठभेड़

ग्राम प्रधान ने बताया कि तकरीबन चार दशक पहले बालक राम की पत्नी की मौत हो गई थी. इसके बाद बाबा ब्रह्मदेव बाबा देव स्थान पर आकर रहने लगे थे. बालक राम के घर पर और कोई नही है. इसलिए वह देव स्थान पर रहकर वे पूजा पाठ करते थे और जीवन यापन करते थे. आशंका जताई जा रही है कि चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने बाबा बालकराम के बहनोई कचनापुर निवासी राम लखन यादव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर इस मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.