ETV Bharat / state

बाराबंकी के संप्रेक्षण गृह से किशोरी के फरार होने के मामले में अधीक्षिका और केयर टेकर सस्पेंड

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 4:28 PM IST

Etv bharat
Etv bharat

बाराबंकी के संप्रेक्षण गृह से किशोरी के फरार होने के मामले में अधीक्षिका और केयर टेकर को सस्पेंड कर दिया गया है.

बाराबंकीः यूपी के राजकीय किशोरी संप्रेक्षण गृह बाराबंकी से बुधवार को फरार हुई एक किशोरी के मामले में संप्रेक्षण गृह की अधीक्षिका और केयर टेकर की लापरवाही सामने आई है. इसके चलते निदेशालय के आदेश पर अधीक्षिका और केयर टेकर को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा गेट पर ड्यूटी के लिए तैनात होमगार्ड के खिलाफ कार्यवाही के लिए होमगार्ड कमांडेंट को लिखा गया है. किशोरी के फरार हुए 24 घण्टे हो चुके हैं लेकिन अभी भी पुलिस उसे तलाश नही कर पाई है.


बताते चलें कि कोतवाली नगर के आवास विकास कालोनी टेलीफोन एक्सचेंज के पास स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोरी) में बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया था जब गिनती के वक्त एक किशोरी कम मिली. आरोप है कि अधीक्षिका कंचन वर्मा ने इस मामले में घोर लापरवाही बरती और प्रशासनिक अधिकारियों को खबर तक नही की. वह अपने स्तर से खोजबीन कराती रही. दिन में तीन बजे हुई इस घटना की खबर शाम पांच बजे अधिकारियों को मिली.

संप्रेक्षण गृह में गेट पर महिला होम गार्ड्स की तैनाती रहती है, एक केयर टेकर और अधिक्षिका को किशोरियों की देखभाल और निगरानी की जिम्मेदारी है लेकिन इस मामले में घोर लापरवाही बरती गई. बताया गया कि किशोरी की हरकतों से लग रहा था कि वह कई दिनों से भागने की फिराक में थी बावजूद इसके उस पर नजर नहीं रखी गई. संप्रेक्षण गृह में पिछले कई दिनों से छत की मरम्मत का काम चल रहा है लिहाजा किशोरी आसानी से छत पर पहुंच गई और फिर वहां से भाग निकली.

संप्रेक्षण गृह में किशोरियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.बुधवार को भी प्रशिक्षण चल रहा था.ट्रेनिंग के दौरान दो बार अटेंडेंस होती है. पहली अटेंडेंस में किशोरी मौजूद थी उसके बाद करीब 3 बजे वॉशरूम जाने को कहकर किशोरी चली गई. काफी देर तक जब यह नही लौटी तब ट्रेनिग दे रही शिक्षिका ने अधीक्षिका कंचन वर्मा को बताया लेकिन कंचन वर्मा ने अधिकारियों को सूचना देने के बजाय अपने स्तर से उसकी खोज शुरू कर दी. इस मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ पल्लवी सिंह द्वारा निदेशालय को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर अधीक्षिका कंचन वर्मा और केयर टेकर वीरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही होमगार्ड के खिलाफ कार्यवाही के लिए कमांडेंट को लिखा गया है.

जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. पल्लवी सिंह के मुताबिक संतकबीरनगर जिले की रहने वाली यह किशोरी चोरी के एक मामले में अक्टूबर 2022 से राजकीय संप्रेक्षण गृह में है. उसका बाराबंकी जुवेनाइल कोर्ट में ट्रायल चल रहा है. बाराबंकी पुलिस संतकबीरनगर की पुलिस से संपर्क में है साथ ही तीन टीमें किशोरी की तलाश में लगी हैं.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में पत्नी की हत्या कर पति ने दो साल के बच्चे को रेलवे ट्रेक पर रखा, पड़ोसियों ने बचाया

ये भी पढ़ेंः Crime News : लखीमपुर में युवक की लाठियों से पीट पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.