ETV Bharat / state

बाराबंकी: दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस पारिवारिक कलह को बता रही वजह

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 4:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बीती 6 जनवरी को एलएलबी की छात्रा दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगा ली. मृतका की मां का आरोप है कि आरोपी उसे प्रताड़ित कर रहे थे, जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया.

आकाश तोमर , पुलिस कप्तान
आकाश तोमर , पुलिस कप्तान

बाराबंकी: जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता ने आत्महत्या कर ली है. मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे प्रताड़ित किया था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की. जबकि पुलिस इस घटना की वजह पारिवारिक कलह को बता रही है. इस मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है.

जानकारी देते एसपी आकाश तोमर.
परिवार ने लगाया दुष्कर्म का आरोप जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली एलएलबी की छात्रा ने 6 जनवरी को संदिगध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी. पुलिस के मुताबिक उस वक्त मृतका के पिता ने किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया था. 24 घण्टे बाद मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसकी लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था और आरोपी धमकी दे रहे थे. इसके चलते उसने आत्महत्या कर ली है. मृतका की मां की तहरीर के बाद हड़कम्प मच गया और पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस कप्तान के मुताबिक जांच में निकलकर आया कि मृतका ने आत्महत्या पारिवारिक कलह के चलते की है.


फंदे से लटका मिला छात्रा का शव
टिकैतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती जहांगीराबाद के एक गांव में अपनी मौसी के घर रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी. मंगलवार सुबह छात्रा का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला था. उस दिन पिता ने किसी के खिलाफ कोई भी संदेह जाहिर नहीं किया था लेकिन 24 घण्टे बाद मृतका की मां ने तहरीर देकर मामले को दूसरा रूप दे दिया है.


जानिए क्या था पूरा मामला
छात्रा की मां ने बीती 2 दिसम्बर को शिव पलटन और लेखपाल शिवकुमार के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म का केस शहर कोतवाली में दर्ज कराया था. आरोप था कि कॉलेज से लौटते समय दोनों युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस के मुताबिक युवकों का मृतका की मां से पैसों को लेकर विवाद था. पैसे न देने पर युवकों ने मृतका की मां के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. उसके एक महीने बाद मृतका की मां ने युवकों के खिलाफ अदालत से 156 (3) के तहत धारा 376 का क्रॉस केस दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में छानबीन की तो उन युवकों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला और न ही मेडिकल रिपोर्ट में कोई पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी, लेकिन अब मामले को रीओपन किया गया है. पुलिस कप्तान ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी है.

इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: रामसनेहीघाट में हुई हत्या में शामिल इनोवा कार टिकैतनगर से बरामद

Intro:बाराबंकी ,08 जनवरी । बाराबंकी में एक रेप पीड़िता द्वारा की गई आत्महत्या मामला गर्मा गया है । मृतका की माँ ने जहां दुष्कर्म के आरोपियों द्वारा प्रताड़ित किये जाने से आत्महत्या किये जाने की शिकायत की वहीं पुलिस इस घटना को पारिवारिक कलह बता रही है । फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू कर दी गई है । मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है ।


Body:वीओ- बताते चलें कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली एलएलबी की एक छात्रा ने 6 जनवरी को संदिगध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी । पुलिस के मुताबिक उस वक्त मृतका के पिता ने किसी पर कोई संदेह जाहिर नही किया था । बाद में 24 घण्टे बाद मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसकी लड़की के साथ रेप हुआ था जिनके आरोपी धमकी दे रहे थे जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली । मृतका की माँ द्वारा दी गई इस तहरीर के बाद हड़कम्प मच गया । पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी । पुलिस कप्तान के मुताबिक जांच में निकल कर आया कि मृतका ने आत्महत्या पारिवारिक कलह के चलते की है ।
क्या था मामला
टिकैतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय युवती जहांगीराबाद के एक गांव में अपनी मौसी के घर रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी । मंगलवार को सुबह छात्रा का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला था । उस दिन पिता ने किसी के खिलाफ कोई भी संदेह जाहिर नही किया था लेकिन 24 घण्टे बाद मृतका की माँ ने तहरीर देकर मामले को गर्मा दिया ।

क्या थी कहानी

छात्रा की माँ ने बीती 2 दिसम्बर को शिव पलटन और लेखपाल शिवकुमार निवासी श्री राम कॉलोनी के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म करने का केस शहर कोतवाली में दर्ज कराया था । आरोप था कि कॉलेज से लौटते समय दोनों युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया । पुलिस के मुताबिक युवकों का मृतका की माँ से पैसों को लेकर विवाद था । पैसे न देने देने पर युवकों ने मृतका की माँ के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था । उसके एक महीने बाद मृतका की माँ ने इन्ही युवकों के खिलाफ अदालत से 156 (3) के तहत धारा 376 का क्रॉस केस दर्ज कराया था । पुलिस ने इस मामले में छानबीन की तो उन युवकों के खिलाफ कोई साक्ष्य नही मिले और न ही मेडिकल रिपोर्ट में कोई पुष्टि हुई । जिसके चलते पुलिस ने रेप मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी । लेकिन अब मामले को रिओपेन किया गया है ।जब मामला गर्म हुआ तो पुलिस कप्तान ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी है ।
बाईट - आकाश तोमर , पुलिस कप्तान बाराबंकी


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.