ETV Bharat / state

बाराबंकी में केमिकल युक्त डीजल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 2:48 AM IST

यूपी के बाराबंकी में एक फैक्ट्री में केमिकल युक्त डीजल तैयार करने की सूचना पर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में केमिकल बरामद हुए हैं, जिनके सैंपल टीम ने इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिये हैं. टीम ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया है.

केमिकल युक्त डीजल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़.
केमिकल युक्त डीजल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़.

बाराबंकी: जिले की एक फैक्ट्री में केमिकल मिलाकर नकली डीजल बनाने की सूचना पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की. अचानक हुई इस छापेमारी से फैक्ट्री में हड़कम्प मच गया. इस दौरान एक गाड़ी में ड्रम लाद रहे दो कर्मचारी भागने लगे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. फैक्ट्री के अंदर 30 ड्रम बरामद हुए हैं, जिनमें कोई केमिकल भरा पाया गया है. इसके जांच के लिए सैम्पल ले लिया गया है. संचालक की गैर मौजूदगी मिलने पर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.

बताते चलें कि जैदपुर थाना क्षेत्र के कस्बे से दो किमी. दूर जैदपुर-सफदरगंज मार्ग पर एक प्रकाश पेट्रो केमिकल्स की फैक्ट्री है, जिसे रामप्रकाश संचालित करता है और इसमें उसका एक पार्टनर अख्तर भी है. एसडीएम नवाबगंज को सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री में केमिकल और मिट्टी का तेल मिलाकर नकली डीजल बनाया जाता है.

इस सूचना के आधार पर एसडीएम अभय कुमार पांडे ने नायब तहसीलदार केपी सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी, जिसमें सप्लाई इंस्पेक्टर अतुल सिंह और जैदपुर पुलिस भी थी. इस टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया था, जहां मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि बाहर से फैक्ट्री में ताला लगा हुआ है, लेकिन जब अंदर झांककर देखा गया तो अंदर एक गाड़ी पर दो लोग ड्रम लाद रहे थे. गेट खोलने की आवाज दी गई, तो दोनों पीछे के रास्ते भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए युवकों से ही ताला खुलवाया गया. टीम ने पड़ताल शुरू की तो अंदर तमाम खाली और भरे हुए ड्रम मिले. भरे 30 ड्रमों में कोई केमिकल मिला है, जिसका टीम ने सैम्पल ले लिया है. साथ ही डीजल और मिट्टी का तेल भी बरामद हुआ है.

इस छापेमारी से आस-पास के क्षेत्रों में हड़कम्प मच गया है. छापेमारी की जानकारी मिलने पर पहुंचे फैक्ट्री संचालक के पार्टनर अख्तर से नायब तहसीलदार की नोंकझोंक भी हुई. नायब तहसीलदार ने संचालक को बुलाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं आए. फैक्ट्री के कोई कागजात न मिलने पर नायब तहसीलदार ने फैक्ट्री को सील कर उसे पुलिस निगरानी में दे दिया है. साथ ही कागजात के साथ शनिवार तक संचालक को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने की नोटिस चस्पा कर दी है.

नायब तहसीलदार केपी सिंह ने बताया कि कागजात और सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.