ETV Bharat / state

लूट करने वाले गिरोह के तीन बदमाश पकड़े गए

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 12:13 AM IST

यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने गिरोह के तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह फाइनेंस कराए गए वाहन स्वामियों से बकाया किश्तों के जल्द भुगतान की धमकी देकर लूट करता था.

गिरोह के तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार.
गिरोह के तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार.

बाराबंकी: जिले में पुलिस ने एक ऐसे संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों की मिलीभगत से फाइनेंस कराए गए वाहन स्वामियों से बकाया किश्तों के जल्द भुगतान की धमकी देकर लूट करता था. वाहन स्वामियों द्वारा विरोध किए जाने पर गिरोह के सदस्य जानलेवा हमला कर न केवल नकदी, बल्कि वाहन भी लूट लेते थे. पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

शुक्रवार को हुई लूट से खुला गिरोह का राज
सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के कटावा गांव निवासी मनोज सिंह शुक्रवार को अपनी कार से अपने बीमार रिश्तेदार को पैसे देने लखनऊ जा रहे थे. लखनऊ-बनारस हाईवे पर हैदरगढ़ से गोतौना के बीच रिलायंस टंकी के करीब जब वे पहुंचे तो अचानक एक बोलेरो गाड़ी ने ओवरटेक करके उनकी गाड़ी को रोक लिया. बोलेरो गाड़ी में सवार 4 लोग नीचे उतरे. गाड़ी से उतरते ही उन्होंने कहा कि हम महिंद्रा एंड महिंद्रा कम्पनी से हैं और तुम्हारी कार की किश्त 36 हजार रुपये बकाया है. उन्होंने कहा कि जमा करो नहीं तो गाड़ी खींच ले जाएंगे. मनोज सिंह ने जब कम्पनी का आईकार्ड मांगा तो बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. युवकों ने उनके पास रखे 40 हजार रुपये लूट लिए. मनोज ने जब विरोध किया तो उन्होंने जान से मारने की कोशिश की. उसके बाद बदमाश फरार हो गए.

गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
पीड़ित मनोज ने पुलिस कप्तान को फोन से मामले की जानकारी दी और हैदरगढ़ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया. हाईवे पर इस ढंग से हुई लूट को पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने गंभीरता से लिया और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई. पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर शनिवार को लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे पर नहर पुलिया के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

जिले के ही रहने वाले हैं लुटेरे
गिरफ्तार अभियुक्तों में चंदन पांडे हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे गिरवर सिंह मजरे बारा, आशीष शर्मा इसी थाना क्षेत्र के चौबीसी और रोहित मिश्रा इसी थाना क्षेत्र के पूरे मिताई का रहने वाला है. इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो बरामद की गई है. इनका एक साथी महफूज अली लूट के 40 हजार रुपयों के साथ फरार है. हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के टिकरा निवासी महफूज की तलाश की जा रही है.

हाईवे पर घटना को अंजाम देता है ये ऑर्गेनाइज्ड गैंग
हाईवे पर लूटपाट करने वाला ये एक संगठित गिरोह है, जिसमें करीब 12 लोग शामिल हैं. फाइनेंस कम्पनियों के कर्मचारियों की मिलीभगत से ये गिरोह लूट की घटनाओं को अंजाम देता है.

फाइनेंस कम्पनियों के कर्मचारियों की मिलीभगत
पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि इनकी तमाम फाइनेंस कम्पनियों के कर्मचारियों से सेटिंग है. कर्मचारियों से ये फाइनेंस कराए गए वाहनों की जानकारी करते हैं, फिर कितनी किश्तें बाकी हैं. ये जानकारी ले लेते हैं. इस जानकारी के द्वारा ये उस वाहन पर नजर रखते हैं और जैसे ही ये वाहन हाईवे पर आते हैं. उसको रोककर गाड़ी खींच ले जाने की धमकी देते हैं. वाहन स्वामी या चालक को मारपीट कर उससे नकदी लूट लेते हैं. यही नहीं कभी-कभी ये लोग गाड़ी ले लेते हैं और फाइनेंस कंपनी पहुंचा देते हैं, जहां से इन्हें 12 हजार रुपये मिल जाते हैं. पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने बताया कि इस गिरोह में शामिल बाकी लोगों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें-मुख्तार के खास पूर्व बाहुबली विधायक अभय सिंह पर शिकंजा, जानिए पूरी कहानी...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.