ETV Bharat / state

बाराबंकी: मालगाड़ी से करोड़ों के खाद्यान्न की चोरी का पर्दाफाश, 16 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस ने राशन चोरी के आरोप में 16 चोरों को पकड़ा है. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी चोर मालगाड़ी से खाद्यान्न की बोरियां चोरी कर व्यापारियों को बेचा करते थे.

etv bharat
16 शातिर चोर गिरफ्तार.

बाराबंकी: जिले में मालगाड़ी से खाद्यान्न की बोरियां चोरी कर बाजार में बेचने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने 16 चोरों को दबोचा है. इनकी निशानदेही पर खाद्यान्न खरीदने वाले दो व्यापारियों को भी जेल भेजा गया. इन व्यापारियों के गोदाम से चोरी कर बेचा गया सरकारी खाद्यान्न बरामद हुआ है.

जानकारी देते एसपी.
  • बाराबंकी क्राइम ब्रांच ने राशन चोरी के आरोप में 16 लोगों को पकड़ा है.
  • यह आरोपी सुढ़ियामऊ स्टेशन से आने वाली मालगाड़ी से सरकारी खाद्यान्न चोरी करते थे.
  • इनके कब्जे से 64 बोरी सरकारी खाद्यान्न, एक वैन, एक बाइक और मोबाइल समेत नकद रुपये बरामद किए हैं.
  • बीते कई सालों से चोरों के संगठित गिरोह मालगाड़ी की बोगियों से खाद्यान्न बोरियां पार करते थे.
  • ज्यादातर सुढ़ियामऊ रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया जाता रहा.

पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि रेलवे बोगियों से उड़ाया गया माल वह कई व्यापारियों को बेचते थे. पकड़े गए लोगों से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस इस गिरोह से खाद्यान्न खरीदने वाले अन्य लोगों की तलाश में जुटी है. चोरों ने बताया कि वह कई सालों से रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की बोगियों से खाद्यान्न की बोरियां चुराकर व्यापारियों को बेचने का काम करते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- महेंद्र नाथ पांडेय का तंज, कहा- हमारे संस्कार अखिलेश जैसे नहीं

क्राइम ब्रांच ने थाना फतेहपुर से 16 लोगों को सरकारी खाद्यान्न को रेलगाड़ी से लगातार चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 64 बोरी खाद्यान्न के साथ एक बाइक और कार भी बरामद की गई है. इन लोगों ने करोड़ों रुपये के सरकारी खाद्यान्न को सरकारी मालगाड़ी से चोरी कर लिया करते थे. पुलिस ने इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
-आकाश तोमर, एसपी, बाराबंकी

Intro:बाराबंकी 07, दिसम्बर। मालगाड़ी से करोड़ों के खाद्यान्न चोरी का राजफाश, पुलिस ने 16 चोरों को दबोचा, कई सालों से गायब कर रहे थे अनाज।बाराबंकी में रेलवे मालगाड़ी से खाद्यान्न की बोरियां चोरी कर बाजार में बेचने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इनकी निशानदेही पर खाद्यान्न खरीदने वाले दो व्यापारियों को भी जेल भेजा गया। इन व्यापारियों के गोदाम से चोरी कर बेचा गया सरकारी खाद्यान्न बरामद हुआ है।


Body:बाराबंकी क्राइम ब्रांच ने राशन चोरी के आरोप में 16 लोगों को पकड़ा है। यह आरोपी सुढ़ियामऊ स्टेशन से आने वाली मालगाड़ी से सरकारी खाद्यान्न चोरी करते थे। इनके कब्जे से 64 बोरी सरकारी खाद्यान्न, एक वैन, एक बाइक और मोबाइल समेत नकद रूपये बरामद किया है।
बीते कई सालों से चोरों के संगठित गिरोह मालगाड़ी की बोगियों से खाद्यान्न बोरियां उड़ा कर उसे खुले बाजार में बेच रहा था। ज्यादातर सुढ़ियामऊ रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया जाता रहा। जिसके संबंध में पुलिस को सूचना मिली कि सुढ़ियामऊ रेलवे स्टेशन के पास कोई बड़ी वारदात करने जा रहा चोरों का गिरोह मौजूद है। इसी को देखते हुए कई थानों की पुलिस ने स्वाट टीम और आरपीएफ साथ घेराबंदी कर छापा मारा। इस दौरान यहां चोरी की योजना बना रहे 16 शातिर अपराधी धरे गए।

पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि रेलवे बोगियों से उड़ाया गया माल वह कई व्यापारियों को बेचते थे। पकड़े गए लोगों से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस इस गिरोह से खाद्यान्न खरीदने वाले अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। चोरों ने बताया कि वह कई सालों से रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की बोगियों से खाद्यान्न की बोरियां चुराकर व्यापारियों को बेचने का काम करते आ रहे हैं।

वहीं पुलिस की इस कार्रवाई पर बाराबंकी के एसपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने थाना फतेहपुर से 16 लोगों को सरकारी खाद्यान्न को रेलगाड़ी से लगातार चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 64 बोरी खाद्यान्न के साथ एक बाइक और कार भी बरामद की गई है। इन लोगों ने करोड़ों रुपये के सरकारी खाद्यान्न को सरकारी माल गाड़ी से चोरी कर लिया करते थे। पुलिस ने इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Conclusion:बाइट- आकाश तोमर, एसपी, बाराबंकी।


रिपोर्ट आलोक कुमार शुक्ला रिपोर्टर बाराबंकी 96284 76907
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.