ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: वीकेंड लॉकडाउन के चलते प्रचार के लिए बचे सिर्फ एक दिन, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 11:47 AM IST

लॉकडाउन के चलते महज दो दिन ही होगा चुनाव प्रचार
लॉकडाउन के चलते महज दो दिन ही होगा चुनाव प्रचार

वीकेंड लॉकडाउन के कारण पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में प्रचार के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है. ऐसे में बाराबंकी जिले में प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बाराबंकी में 26 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होना है.

बाराबंकी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में वीकेंड लॉकडाउन के कारण प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ एक दिन का मौका है. इसके बाद शनिवार और रविवार को लॉकडाउन है. जिसके बाद 25 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी और 26 अप्रैल को मतदान है. ऐसे में प्रत्याशियों के पास सिर्फ आज यानी शुक्रवार का दिन ही चुनाव प्रचार के लिए बचा है. जिसके चलते प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी ताकत झोंक दी है. इस चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. वार्ड नम्बर 24 से जहां पूर्व विधायक राजरानी अपनी किस्मत आजमा रही हैं तो वहीं वार्ड नम्बर 45 से कई बार के सांसद और विधायक रहे रामसागर रावत की किस्मत दांव पर है. यही नहीं कई विधायकों के परिजन भी चुनावी मैदान में हैं.

लॉकडाउन के चलते शनिवार को नहीं कर पाएंगे प्रचार

कोरोना संक्रमण के बीच प्रत्याशी अपने चुनावी अभियान में लगे हुए हैं. जिले में तीसरे चरण में 26 अप्रैल यानी सोमवार को मतदान होना है. वहीं रविवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. शनिवार को लॉक डाउन के चलते प्रत्याशी प्रचार नहीं कर पाएंगे.

डीडीसी सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

जिले में 57 जिला पंचायत सदस्यों के लिए हो रहे चुनाव में 724 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. तो वहीं 1,440 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए 6,236 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि 1,161 ग्राम प्रधान पद के लिए 6,631 प्रत्याशी कुर्सी की दौड़ में हैं.

जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर निगाह

दरअसल जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट आरक्षित होने से कई माननीयों की निगाह इस कुर्सी पर है. बता दें कि सपा ने पूर्व सांसद रामसागर पर दांव खेला है तो वहीं भाजपा से राजरानी समेत कई दिग्गजों की निगाह इस पर हैं. बहरहाल ये सीट किसके खाते में जाएगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

इसे भी पढे़ं-मतदान कर्मियों को कोरोना से लड़ने की क्षमता देगा पीलीभीत का बना चूर्ण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.