ETV Bharat / state

news of barabanki: नमक को लेकर सास से विवाद के बाद विवाहिता की जलकर मौत

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 7:04 PM IST

बाराबंकी में एक विवाहिता की जलकर मौत का मामला सामने आया है. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में एक सास की प्रताड़ना से आजिज आकर एक विवाहिता ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि परिजनों ने सास द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सास के विरुद्ध दहेज हत्या और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर सास को हिरासत में ले लिया है.

परिजनों के मुताबिक बदोसराय थाना क्षेत्र के तासीपुर गांव के रामनरेश जायसवाल ने बेटी प्रीति उर्फ सिम्मी की शादी फरवरी 2015 में सतरिख थाने के बरौली गांव के रहने वाले सुरेश के साथ की थी. दोनों के दो बेटियां हैं. शुरुआत में तो सब ठीक ठाक रहा उसके बाद सिम्मी की सास बात-बात पर उसे प्रताड़ित करने लगी. रविवार को सिम्मी ने अपने पति सुरेश से मायके चलने को कहा.

पति सुरेश ने बताया कि सिम्मी घर जाने की तैयारी कर रही थी.इसी बीच उसकी मां और सिम्मी में नमक को लेकर कुछ कहासुनी हुई. सुरेश ने बताया कि वह बाहर था इसी बीच घर के अंदर से सिम्मी के चीखने की आवाज आई.

जब वह अंदर गया तो वह आग की लपटों से घिरी थी और देखते ही देखते आग में झुलस कर उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे थाने ले आई. इस सूचना पर पहुंचे परिजनों में खासा आक्रोश रहा.

सिम्मी के चाचा ओमप्रकाश जायसवाल का आरोप है कि पहले बेटी को गला दबाकर मारा गया है. इसके बाद मिट्टी का तेल डालकर जलाया गया है. सास बहू में विवाद हुआ था. घर जाने की तैयारी कर रही थी. परिजनों का आरोप है कि उन्हें बिना उसकी बेटी को दिखाए शव को लेकर थाने पहुंचा दिया गया. उधर परिजनों ने सुरेश की मां द्वारा प्रताड़ित कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया.फिलहाल पुलिस ने आरोपी सास सावित्री के विरुद्ध धारा 498,306 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी सास को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Swami Prasad Maurya के समर्थन में लखनऊ में जलाई गईं रामचरितमानस की प्रतियां, तुलसीदास पर भी उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.