ETV Bharat / state

अंतराष्ट्रीय स्मगलर की 16 करोड़ की सम्पत्ति होगी कुर्क, आदेश जारी

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 10:28 PM IST

बाराबंकी में अंतराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला मजिस्ट्रेट ने तस्कर की 16 करोड़ रुपयों से ज्यादा की चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बाराबंकी: जिले में संगठित गिरोह बनाकर मादक पदार्थों की इंटरनेशनल स्तर पर तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. तस्कर द्वारा अपराध के जरिये धनोपार्जन कर अपने नाम, परिजनों के नाम, रिश्तेदारों के नाम और नौकरों के नाम 16 करोड़ रुपयों से ज्यादा की चल-अचल सम्पत्ति अवैध रूप से अर्जित की गई. बाराबंकी पुलिस ने इसकी अवैध रूप से हासिल की गई सम्पत्ति को चिह्नित कर रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट की भेजी. जिसके आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने इस सम्पत्ति को धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क करने के आदेश दिए हैं.

बताते चलें कि जैदपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में राजा कटरा मोहल्ले का रहने वाला मुनव्वर पुत्र यासीन अंतराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करता है. इसके विरुद्ध जैदपुर थाने में एनडीपीएस के कई मुकदमे के साथ यूपी गैंगेस्टर ऐक्ट का भी मुकदमा दर्ज है. इसका एक संगठित गिरोह है. इसने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर मादक पदार्थो की तस्करी के जरिये अवैध रूप से अकूत सम्पत्ति अर्जित की है. यही नहीं, मुन्नवर ने इसी कारोबार से धनोपार्जन कर अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्र और मित्र की पत्नी के नाम तमाम चल अचल सम्पत्ति बनाई है.

इसे भी पढ़े-Crime News : डायरी के 51 पन्नों में छिपा है पवन की मौत का राज, आत्महत्या का कारण तलाश रही पुलिस

पुलिस प्रशासन द्वारा इन सम्पत्तियों का चिन्हांकन किया गया तो 16 करोड़ 13 लाख रुपये की सम्पत्ति निकली. लिहाजा पुलिस प्रशासन ने जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट सौंपी. जिसके आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने इस सम्पत्ति की कुर्की किये जाने का आदेश दिया है.पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तस्कर की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश मिला है.एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

कहां-कहां है सम्पत्ति

-सफदरगंज थाने के पल्हरी गांव में दो आवासीय भूखंड 03 करोड़ 40 लाख रुपये का.
- यहीं एक कृषि गाटा कीमती 3 करोड़ 55 लाख रुपये.
-चंदवारा गांव में स्थित कृषि भूमि 02 करोड़ 04 लाख 50 हजार रुपये कीमती.
- सुरसंडा गांव में कृषि भूमि 03 करोड़ 35 लाख रुपये.
- चंदवारा गांव में औद्योगिक उपयोग की भूमि कीमती 01 करोड़ 80 लाख रुपये.
- फैजुल्लागंज में स्थित आवासीय भूखंड कीमती 24 लाख रुपये.
- पैसार के गुलिस्तान ए शेर में स्थित तीन आवासीय भूखंड कीमती 01 करोड़ 73 लाख 10 हजार रुपये.
- इसके अलावा सरगना मुनव्वर के भाई अनवर,सरगना के पुत्र उमर और सरगना के भाई की पत्नी अम्बरी बानो के बैंक खातों में 01 लाख 39 हजार 270 रुपये.

यह भी पढ़े-गंगा के पानी में बैलगाड़ी पलटने से 1 बच्ची की डूबकर मौत, किशोर ने 4 लोगों को जान पर खेलकर बचाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.