ETV Bharat / state

पुलिस की मौजूदगी में हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 3:50 PM IST

यूपी के बाराबंकी में पुलिस की मौजूदगी में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो कुर्सी थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में आयोजित तिलक समारोह का बताया जा रहा है.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/uttar-pradesh-nle/finalout/02-June-2021/11988685_barabanki.mp4
हर्ष फायरिंग.

बाराबंकीः जिले में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक तिलक समारोह का है, जिसमे काफी भीड़ नजर आ रही है. कोविड काल में सोशल डिस्टेंसिंग भी कहीं नजर नही आ रही है. हैरानी की बात यह कि समारोह में पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. पुलिस की मौजूदगी में युवक फायरिंग कर रहा है.

वायरल वीडियो.

अकबरपुर गांव का है वायरल वीडियो
ये वीडियो कुर्सी थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि 31 मई को अकबरपुर के रहने वाले देशराज यादव के बेटे सुभाष यादव का तिलक समारोह था. इस समारोह में काफी भीड़ थी और ज्यादातर लोग लोग बिना मास्क के दिख रहे हैं. समारोह के दौरान भीड़ में बैठे युवक ने बंदूक से फायरिंग की जा रही है. जबकि समारोह में तीन पुलिसकर्मी बैठकर आराम से नाश्ता करते दिख रहे हैं. इन्होंने हर्ष फायरिंग रोकने की जरा भी जहमत नही उठाई.

पीआरवी टीम थी समारोह में मौजूद
कुर्सी थाना क्षेत्र के औदार पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले इस गांव में हुए समारोह में पीआरवी 1724 की टीम मौजूद रही. जिसमे चालक, सब कमांडर और दारोगा तैनात थे.यही लोग नाश्ता करते बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-शामली: शादी में हर्ष फायरिंग से रोकने पर युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

थानाध्यक्ष ने पुलिस की मौजूदगी से किया इंकार
थानाध्यक्ष कुर्सी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 31 मई को सीतापुर से तिलक लेकर लोग आए थे, उसमें एक युवक अवधेश यादव ने हर्ष फायरिंग की थी. मामले की जानकारी पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने पुलिस की वहां मौजूदगी से इनकार किया, उन्होंने कहा कि समारोह स्थल से तीन सौ मीटर दूर पुलिस थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.