ETV Bharat / state

बाराबंकीः नशे में धुत होकर फायरिंग करने वाला सिपाही निलंबित

author img

By

Published : Oct 30, 2019, 10:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दीपावली की रात नशे में धुत होकर सिपाही के फायरिंग करने का मामला सामने आया था. इस पर पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है.

नशें में फायरिंग करने वाला सिपाही निलंबित.

बाराबंकीः दीपावली की रात नशे में धुत होकर फायरिंग करने वाले सिपाही को पुलिस आलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी फतेहपुर को सौंपी है. वहीं फायरिंग करने वाला सिपाही बड़डूपुर थाने में तैनात था.

रीवां-सीवा चौराहे पर सिपाही ने की थी फायरिंग
बड़डूपुर थाने में तैनात सिपाही मान सिंह रविवार दीपावली की रात करीब ग्यारह बजे नशे में धुत होकर एक होमगार्ड के साथ रीवां सीवा चौराहे पर स्थित मिठाई की दुकान पर पहुंचा. दुकान के बाहर आरोपी सिपाही ने नशे में धुत होकर कहा कि मैं भी त्योहार मनाऊंगा और यह कहते हुए अपनी रायफल से दो फायर कर दिए.

जानकारी देते एडिशनल एसपी.

दुकान के काउंटर में लगी गोली
इस दौरान एक गोली सीधे मिठाई की दुकान के काउंटर में जा लगी. इससे काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि गोली दुकानदार को नहीं लगी. गोली की आवाज पर अफरातफरी मच गई और आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए. उन्होंने सिपाही से विरोध जताया.

पढे़ं- बाराबंकीः घर गिरने से सास की मौत, बहू गंभीर रूप से घायल

मामला बिगड़ते देख आरोपी सिपाही ने किसी तरह नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस कप्तान ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इसे ड्यूटी के प्रति लापरवाही मानते हुए आरोपी सिपाही मान सिंह को निलंबित कर दिया.

जांच कराई जा रही है कि किन परिस्थितियों में सिपाही से फायरिंग हुई थी. वहीं सिपाही के लापरवाही बरतने पर उसे निलंबित कर दिया गया है. साथ ही फतेहपुर के क्षेत्राधिकारी से जांच की रिपोर्ट मांगी गई है.
-आर.एस. गौतम, एडिशनल एसपी

Intro:बाराबंकी ,30 अक्टूबर । दीपावली की रात नशे में धुत होकर फायरिंग करने वाले सिपाही को पुलिस कप्तान ने निलंबित कर दिया है । साथ ही पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी फतेहपुर को सौंपी है ।


Body:वीओ- बताते चलें कि बड़डूपुर थाने में तैनात सिपाही मान सिंह रविवार दीपावली की रात करीब ग्यारह बजे नशे में धुत्त होकर एक होमगार्ड के साथ रीवां सीवा चौराहे पर स्थित कैलाश यादव की मिठाई की दुकान पर पहुंचा ।दुकान के बाहर आरोपी सिपाही ने नशे में धुत्त होकर कहा कि मैं भी त्योहार मनाऊंगा और ये कहते हुए अपनी रायफल से दो फायर कर दिए । एक गोली सीधे मिठाई की दुकान के काउंटर में जा लगी जिससे काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया । गनीमत रही कि गोली दुकानदार को नही लगी । गोली की आवाज पर अफरातफरी मच गई और आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए । उन्होंने सिपाही से विरोध जताया ।मामला बिगड़ते देख आरोपी सिपाही ने किसी तरह नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ । पुलिस कप्तान ने इस मामले को गम्भीरता से लिया और इसे ड्यूटी के प्रति लापरवाही मानते हुए आरोपी सिपाही मान सिंह को निलंबित कर दिया । साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ फतेहपुर को सौंपी है ।
बाईट- आरएस गौतम , एडिशनल एसपी बाराबंकी


Conclusion:रिपोर्ट-अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.