ETV Bharat / state

गैंग सरगना और उसके भाई की संपत्ति कुर्क

author img

By

Published : May 10, 2022, 8:45 PM IST

बाराबंकी जिला प्रशासन ने गैंग सरगना रामबरन व उसके भाई की संपत्ति कुर्क की है. दोनों भाइयों के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों में कई मुकदमें दर्ज हैं.

गैंग सरगना और उसके भाई की संपत्ति कु्र्क
गैंग सरगना और उसके भाई की संपत्ति कु्र्क

बाराबंकी : मंगलवार को बाराबंकी जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने सुबेहा थाना क्षेत्र में एक गैंग सरगना रामबरन और उसके भाई की संपत्ति कुर्क की है. कुर्क की गई चल-अचल संपत्ति की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई है.

बता दें कि रामबरन पुत्र जगरूप पासी निवासी ग्राम ठाकुराइन पुरवा शातिर अपराधी है. रामबरन के खिलाफ वर्ष 2003 से अब तक 14 चोरी और नकाबजनी जैसे गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं. इस गैंग के सक्रिय सदस्य और गैंग लीडर के भाई राजकरन पर 13 मामले दर्ज हैं.

गैंग सरगना और उसके भाई की संपत्ति कु्र्क

इन दोनों भाइयों ने आपराधिक गतिविधियों के जरिए करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. दोनों आरोपियों ने इस अवैध संपत्ति से आबादी की जमीन खरीदकर मकान का निर्माण कराया था. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है. पुलिस ने मंगलवार को इसी मामले में आरोपियों की ग्राम ठाकुराइन का पुरवा थाना सुबेहा स्थित दो मंजिला 2 मकान और एक दुकान को कुर्क किया है.

इसे पढे़ं- ज्ञानवापी मामलाः एडवोकेट कमिश्नर को बदलने का फैसला अब 11 मई को होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.